55 वोट पाकर लक्ष्मीकांत कुंभकार ने जीता पोंडी के वार्ड नं 18 पंच चुनाव,रंग गुलाल फटाको की धूम के साथ जीत का मनाया जश्न

Share this post

पोंडी:- कबीरधाम जिले के सबसे बड़े ग्राम पंचायत पोंडी में त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव में 55 वोट पाकर लक्ष्मीकांत कुंभकार ने पंच चुनाव जीता। वही चुनाव जीतते ही गाजे बाजे रंग गुलाल और फटाको की धूम के साथ पोंडी बस स्टैंड मे जीत का जश्न मनाया गया। दरअसल पोंडी के वार्ड नं 18 में उप चुनाव को लेकर 09 जनवरी को मतदान हुआ इस चुनाव में पंच पद के उम्मीदवार के तौर पर 03 प्रत्याशी मैदान में चुनाव लड़ रहे थे। वही मतदान के दिन 154 मतदाताओं में 139 मतदाताओं ने 90% से अधिक मतदान किया जिसमे 78 महिलाएं और 61 पुरुष शामिल है।जिसके बाद पीठासीन अधिकारी के निगरानी में चुनाव की मतगणना हुआ जिसमे सीढ़ी छाप पर प्रत्याशी के रूप खड़े हबीबुद्दीन खान (गुड्डू मिस्त्री) को 45 वोट,बाल्टी छाप में खड़े सुरेश चौहान को 38 और सबसे अधिक वोट रापा (फावड़ा)छाप में खड़े लक्ष्मीकांत कुंभकार को मिला और पंच के उम्मीदवार के तौर पर उन्होंने चुनाव जीता वही चुनाव जीतते ही रंग गुलाल बाजे गाजे के साथ जमकर जश्न मनाया गया।इस दौरान जीते प्रत्याशी की ओर से विजय राजपूत,विनायक द्विवेदी,राजकुमार तिवारी,भागवत साहू,अमित अवस्थी,नंदकुमार कुर्रे,इदरीश खान की ओर से बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया गया।

Ved Sahu
Author: Ved Sahu

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

error: Content is protected !!