सीआईसी मशीन पाकर खुश हो गई वृद्ध माता कहां पार्षद नहीं बेटा है सिल्लू रजक हमारा

Share this post

 

शहडोल/घरौला मोहल्ला वार्ड नंबर 14/19 निवासी मालती द्विवेदी वृध्द माता जी जिनकी उम्र लगभग 80 से 85 वर्ष की होगी माता जी उम्र दराज हो जाने के कारण कान मे कम सुनाई देता था उक्त समस्या को संज्ञान में लेते हुए समाज सेवा का एक मिसाल बने वार्ड पार्षद व भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी समिति सदस्य सिल्लू रजक द्वारा सामाजिक न्याय के माध्यम से “सीआईसी”कान की मशीन उपलब्ध करायी गई मशीन मिलने के बाद माता जी बड़ी खुश नजर आ रही थी और साथ ही उन्होंने कहा कि इससे पहले मैं कई बार इस समस्या को जिम्मेदारों तक पहुंचाती रही लेकिन शिवाय आश्वासन के मुझे अब तक यह मशीन प्राप्त नहीं हुई थी किंतु नवनिर्वाचित सुल्लू रजक पार्षद के रूप में हम वार्ड वासियों के लिए हमेशा सुख दुख में खड़े रहते हैं उन्हें मेरी ओर से खूब सारा आशीर्वाद जो कि मेरे उक्त समस्या को संज्ञान में लेते हुए प्रथम बार बोलने पर ही समस्या का समाधान करा दिए हमेशा वार्ड पार्षद के रूप में सिल्लू रजक को हम देखना चाहते हैं साथ ही यह कामना करते हैं कि आने वाले समय में वह बड़े से बड़े मुकाम को हासिल करें।

 

 

APR NEWS
Author: APR NEWS

error: Content is protected !!
× How can I help you?