कवर्धा। ग्राम मैनपुरी में श्री सदगुरू कबीर धनी धर्मदास साहेब संत समागम समारोह एवं सात्विक यज्ञ आनंदी चौका आरती का आयोजन किया गया है। जिसमें सोमवार को पंथ श्री हुजुर प्रकाशमुनि नाम साहेब का शुभागमन हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में हजारों महिलाओ द्वारा कलश यात्रा व रैली निकाली गई। संत समागम में दूर -दूर से लोग पंथ श्री हुजुर प्रकाशमुनि नाम साहेब के दर्शन व आशीर्वाद के लिए पहुंचे। वहीं सांसद प्रतिनिधि व जिला संयोजक झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ नरेश साहू भी रैली में शामिल हुए तथा पंथ श्री हुजुर प्रकाशमुनि नाम साहेब के दर्शन कर आशीर्वाद लिए। इस दौरान कलश यात्रा में सैकड़ों की तादाद में महिलाएं शामिल हुई। वहीं पंथ श्री हुजुर प्रकाशमुनि नाम साहेब के दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचे रहे। इसके साथ ही क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि व कबीर पंथी भी शामिल हुए।

Author: Ved Sahu
Post Views: 20