जिला पंचायत सदस्य श्री भूपेंद्र सिंह जी ग्राम पंचायत धनगवां (पश्चमी) में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे

Screenshot_2023-01-27-20-55-18-50_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817

Share this post

देश में 74वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. आज के दिन साल 1950 में भारत को उसका संविधान मिला था.आज 74 वे गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर वार्ड नं 5 के जिला पंचायत सदस्य श्री भूपेंद्र सिंह जी ग्राम पंचायत धनगवां (पश्चमी) में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ग्राम पंचायत धनगवां के हाई स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वागत गीत,नृत्य वा ओजस्वी भाषण छात्र वा छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया| सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथिति भूपेंद्र सिंह जी के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया जिसमे सील्ड,ट्रॉफी वा प्रमाण पत्र देकर छात्रों का उत्साह वर्धन किया गया | साथ ही गांव वालो की समस्याओं को देखते हुए भूपेंद्र सिंह जी ने नए आगनवाड़ी बनवाने का आश्वासन दिया साथ ही गांव में उजाला लाने के लिए सोलर पैनल लगवाने का भी वायदा किया | और गांव वालो को यह आश्वासन दिया की उनकी जो भी समस्या हो वो उनसे सीधे बात कर के अवगत करा सकते हैं,निश्चय ही उसका निराकरण किया जाएगा | जिला पंचायत सदस्य के वायदे को सुनने के बाद गांव वालो में खुशी की लहर सी छा गई और जोर जोर से जयकारे लगने लगे गांव वालों के लिए यह गणतंत्र दिवस निश्चय ही खुशी की सौगात लेकर आया है इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य भूपेंद्र जी के साथ वहा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह (मुन्ना सिंह ) वा गांव के सरपंच, आगनवाड़ी कार्यकर्ता विद्यालय के शिक्षक वा भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे |

 

APR NEWS
Author: APR NEWS

About the Author

error: Content is protected !!