सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड नंबर 5 स्कूल मैं पार्षद सिल्लू रजक द्वारा ध्वजारोहण कर सलामी दीं

Share this post

शहडोल (श्याम दास मानिकपुरी) सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड नंबर 5 स्कूल मैं पार्षद सिल्लू रजक द्वारा ध्वजारोहण कर सलामी दीं और 74 वें गणतंत्र दिवस की शिक्षक व छात्रों को शुभकामनाएं देते हुये अपने उद्बोधन में बच्चों को गणतंत्र दिवस के महत्व और संविधान के बारे में बताया और । संविधान रचईयता बाबा साहब अंबेडकर जी के बारे में भाषण के द्वारा बाबा साहब के जीवन परिचय में बताया कि अंबेडकर जी इतने विद्वान थे कि उन्हें देश का संविधान लिखने का अवसर मिला था और बाबा साहब के पास अनेकों डिग्रियां थी और आप बच्चे इस देश का भविष्य है। इसलिए मन लगाकर पढाई करें और पढ़ लिखकर ऊँचे पदो पर पहुँचे। आपकी शिक्षा ही समाज और देश में आपको विशेष स्थान प्रदान करेगी। शिक्षा से ही स्वच्छ एवं स्वस्थ जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है।
साथ ही स्वच्छता हमारे जीवन के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण हैं स्वच्छता हमारे जीवन शैली, रहन-सहन को दर्शाता है। इसलिए सदैव अपने आसपास साफ-सफाई रखना चाहिए। किसी भी प्रकार का कूड़ा-कचरा खुले में नहीं फेंकना चाहिये। बच्चों को हाथ धोने के तरीके को बताया और कहा कि भोजन के पूर्व साबुन से अच्छी तरह हाथ अवश्य धोना चाहिए। अपने आसपास सफाई रखने एवं स्वच्छता से संक्रामक बीमारियों से बचाव होता है।

 

aprnews
Author: aprnews

error: Content is protected !!
× How can I help you?