सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर (राष्ट्रीय सेवा योजना) का शुभारंभ

Share this post

 

शहडोल //बुढ़ार मे शुक्रवार को शासकीय हाई स्कूल करकटी विकासखंड सोहागपुर जिला शहडोल (म. प्र.) वही से सात दिवसीय शिविर का प्रारंभ किया गया बुढ़ार कॉलेज की स्वयंसेवक के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट का सात दिवसीय शिविर में साफ-सफाई की। इस दौरान समस्त स्वयंसेवक को ट्रैक सूट अतिथियों के द्वारा प्रदान गया किया। स्वयंसेवक ने स्वच्छता से संबंधित स्लोगन नारे लगाती हुई लोगों का संदेश दिया विद्यालय परिसर को साफ सफाई किया राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट शिविर के प्रथम दिन स्वास्थ्य जन – स्वच्छता एवं जागरूकता पर राष्ट्रीय सेवा योजना की बौद्धिक परिचर्चा की गई। जिसमे नगर पालिका बुढ़ार अध्यक्ष शालिनी सरावगी जी, बुढार थाना टीआई राजेंद्र मिश्रा जी, नेहरू डिग्री महाविद्यालय बुढ़ार की प्राचार्य डॉ आशा अग्रवाल जी,बुढार के पार्षद गण,नेहरू डिग्री महाविद्यालय पुरुष कार्यक्रम अधिकारी डॉ राधेश्याम नापित , महिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ ममता द्विवेदी एवं अनेक प्राध्यापक गण विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षक गण समस्त छात्र-छात्राएं सात दिवसीय विशेष शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

aprnews
Author: aprnews

error: Content is protected !!
× How can I help you?