*होली मिलन समारोह एवं फाग प्रतियोगिता 2023 संपन्न*
ब्योहारी। विगत 14 मार्च दिन मंगलवार को ब्यौहारी के झांपर क्षेत्र में होली मिलन समारोह एवं फाग प्रतियोगिता देवी मंदिर प्रांगण मनटोला में संपन्न हुई। विगत एक सप्ताह से इस कार्यकम की रूपरेखा तैयार की जा रही थी। सबसे अच्छी बात यह रही कि कार्यक्रम शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में झांपर क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों की फाग मंडलियों ने हिस्सा लिया। शामिल सभी टीमों ने एक से बढ़कर एक उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सभी टीमों को आधा आधा घंटे का समय दिया गया। सभी टीमों के कार्यक्रम का मूल्यांकन करने के लिए पांच सदस्यीय निर्णायक मंडल बनाया गया था। निर्णायक मंडल के निर्णय को सभी टीमों ने सहर्ष स्वीकार किया। उक्त कार्यक्रम में ग्राम भत्तू, मलौटी, बराछ, सरवाही, मंटोला, भमरहा प्रथम, कल्लेह, व बरहाटोला आदि टीमों ने हिस्सा लिया। इनमें से क्रमशः बराछ प्रथम, भमरहा द्वितीय, भत्तू व मलौटी तृतीय स्थान पर रहे। प्रत्येक विजेता टीम को श्रीफल व नगद इनाम देकर सम्मानित किया गया तथा शेष सभी प्रतिभागियों को भी उचित इनाम देकर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम सरदार पटेल संघ ब्योहारी ने आयोजित किया। उक्त कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र पटेल, इ. पुष्पेंद्र पटेल महामंत्री, ई. प्रदीप पटेल, पटवारी रामपाल सिंह, वीरेंद्र पटेल, सरपंच शंभू कोल, सुरेंद्र पटेल पूर्व सरपंच, रोशनलाल पटेल पूर्व उपसरपंच, एड ओमप्रकाश पटेल, संतोष पटेल, श्रीमती फूलबाई कोल सरपंच, मोहन कोल, आदि प्रबुद्ध वर्ग ने बधाई प्रेषित की है।