मुख्यमंत्री की योजनाओं को कोटेदार लगा रहे पतीला

Share this post

ग्रामीणों का हक अनाज कोटेदार डकार रह
-मुख्यमंत्री की योजनाओं का लगा रहे पतील
-ग्राम पंचायत झगरहा कोटेदार कार्यवाही की मां

शहडोल से खास खबर

मध्यप्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी जहां एक तरफ ग्रामीणों के लिए कार्य से लेकर राशन तक का व्यवस्था किया जा रहा है । वही दूसरी ओर शहडोल जिले की ग्राम पंचायत झगरहा जनपद पंचायत सोहागपुर में शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक भारतेष मिश्रा द्वारा किया गया 88 क्विंटल राशन का गबन 2 महीने से ग्रामीण को नही दे रहा हैं। राशन।

ग्रामीणों ने घेरा दुकान
राशन न मिलने पर परेशान होकर 21/03/2023 को शासकीय उचित मूल्य की दुकान के सामने धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में दुकान का घेराव किया गया। ग्रामीणों का हक का राशन डकार रहा कोटेदार।

कोटेदार डकारा 88 क्विंटल अनाज
ग्रामीणों का आरोप कोटेदार भारतेष मिश्रा ने डकार लिया ग्रामीणों का राशन* ग्राम पंचायत झगरहा के कोटेदार भारतेष मिश्रा द्वारा मार्च 07/03/23 से 20/03/23 तक हितग्राहियों को अंगूठा घर- घर जाकर ईकेवाईसी करने के नाम पर 88 क्विंटल राशन आहरण कर लिया गया। आज दिनांक 20/03/23 तक हितग्राहियों को उनका गल्ला वितरण नहीं किये।

482 कार्ड धारियों राशन कहां
कोटेदार से पूछने पर यह बोला गया कि मार्च माह का गल्ला नही आया हैं। इसके पूर्व माह पर जनवरी व ,फरवरी 06/02/23 से 14/02/23 तक घर घर जाकर फिंगर 482 कार्डधारकों से लगवा लिया गया। जिसका गल्ला आज दिनाँक तक नहीं दिया गया हैं

कोटेदार डकार रहा राशन
मौके पर पहुंचे खाद्य निरीक्षक रामनरेश जाटव
मुझे सूचना मिली थी कि राशन दुकान समय से नहीं खुलता है और ना ही ग्रामीणों को राशन मिलता है ।
मैं आपको भरोसा दिलाता हूं , कि इसकी जांच करवा कर उचित कार्यवाही किया जाएगा । और 2 दिन बाद सेल्समैन को यहां से हटा दिया जाएगा ।

Sharma
Author: Sharma

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

error: Content is protected !!