रिटायर्ड कमिश्नर कवींद्र कियावत की नर्मदा बाइकयात्रा, 26 को पहुंचेंगे अमरकंटक

Share this post

रिटायर्ड कमिश्नर कवींद्र कियावत की नर्मदा बाइकयात्रा,26 को पहुंचेंगे अमरकंटक

अनूपपुर/जिले के पूर्व कलेक्टर, सेवानिवृत्त संभागायुक्त भोपाल कविंद्र कियावत ने 19 मार्च से (बाइक यात्रा) नर्मदा की परिक्रमा के लिए ओमकारेश्वर के तट से प्रारंभ करते हुए महाराष्ट्र,गुजरात के तटो के किनारे चलते हुए 26 मार्च की दोपहर नर्मदा उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक जिला अनूपपुर पहुंचेंगे। कविंद्र कियावत ने बताया कि नर्मदा से जुड़े क्षेत्रों में अधिकांश पदस्थापना रही और मां नर्मदा से लगाव रहा। इसी लगाव के चलते सेवानिवृत्त के बाद मां नर्मदा की परिक्रमा करने का विचार आया और अकेले ही मोटरसाइकिल से नर्मदा की परिक्रमा के लिए निकल गया। 19 मार्च को ओमकारेश्वर के तट से यात्रा प्रारंभ करते हुए पहला पड़ाव नेमावर में रहा, इसके बाद कसरवाद तहसील के तेलीभरियान, राजघट, बडवानी के बाद महाराष्ट्री में प्रवेश किया जहां प्रकासा के बाद गुजरात के भावनगर, नारेश्वर के बाद मप्र के धार जिले के खतलगांव में संत प्रेमपुरी आश्राम में रात्रि विश्राम हुआ। बरमान होते हुए 26 मार्च की दोपहर अमरकंटक पहुंचेगे। इसके बाद दूसरे दिन आगे की यात्रा प्रारंभ करेंगे। ज्ञात हो कि कलेक्टर के रूप में कवींद्र कियावत की पहली पद स्थापना अनूपपुर में हुई थी। उनका कार्यकाल हमेशा याद किया जाता है। उनमें प्रारंभ से ही काफी उर्जा थी वह अपने कार्यकाल में काफी दौरा भी करते थे। साइकिल रैली में साइकिल चलाते हुए अनूपपुर से जैतहरी तक उनकी यादगार रैली थी, जिसमें काफी लोगों ने सहभागिता निभाई थी। नर्मदा मैया से उन्हें काफी प्रेम था उन्होंने अमरकंटक के विकास के लिए काफी कार्य योजनाएं बनाई थी और काफी कार्य भी कराया था। एक बार फिर मां नर्मदा परिक्रमा करते हुए जिले के अमरकंटक में पहुंचेगे।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

error: Content is protected !!