मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का हुआ शुभारंभ, महिलाओं ने कराया पंजीयन

Share this post

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का हुआ शुभारंभ, महिलाओं ने कराया पंजीयन

भाजपा जिला अध्यक्ष ने योजना के शुभारंभ  पर माताओं बहनों को दी बधाई

अनूपपुर/ मध्य प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का शुभारंभ 25 मार्च 2023 को किया गया अनूपपुर नगरपालिका कार्यालय में आयोजित कैंप के माध्यम से पात्र महिलाओं को योजना के लिए पंजीयन किया गया ,इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुर ने कार्यक्रम में पहुंचकर उपस्थित माताओं बहनों को योजना में पंजीयन होने की बधाई देते हुए कहा कि यह योजना प्रदेश सरकार की महिलाओं के जीवन में परिवर्तन लाने का कार्य करेगी, ऐसी महिलाएं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और उनके आगे पीछे कोई सहारा नहीं है उनके लिए यह योजना लाभदायक सिद्ध होगी प्रति माह मिलने वाले ₹1000 से महिलाओं का खर्चा चल सकेगा और वह किसी पर निर्भर नहीं रहेंगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा सेवा भावना से प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना हर वर्ग के महिलाओं के लिए लाभदायक सिद्ध होगी, इस योजना के प्रारंभ होने से प्रदेश भर की महिलाओं में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है लाडली लक्ष्मी योजना की तरह मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना भी प्रदेश के साथ देश में मिसाल कायम करेगी ।श्री पुरी ने बताया कि आज सर्वर डाउन होने के कारण जिले भर में मात्र 33 महिलाओं का ही पंजीयन संभव हो सका है। 27 मार्च 2023 से पंजीयन का कार्य बेहतर तरीके से किया जाएगा जिससे कि अति शीघ्र योजना के लिए पात्र हितग्राही महिलाओं का पंजीयन हो सके। अनूपपुर नगर पालिका में आयोजित कैंप के माध्यम से पंजीयन का कार्य किया गया इस अवसर पर नगर पालिका के विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह भाजपा के उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह परिहार महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती रश्मि खरे मंडल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा भाजपा नेता विवेक बियानी वेद शर्मा संजय चौधरी गुड़िया रौतेल  ममता कोरी उर्मिला शर्मा सविता सिंह के अलावा अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई!

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

error: Content is protected !!