गढ़िया बाबा धाम कल्याणपुर में 29 से विशाल मेला एवं 31 मार्च को छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा आयोजित
अनूपपुर/जिले के जैतहरी तहसील क्षेत्र में चैत्र नवरात्र, हिंदू नव वर्ष एवं राम नवमी के पावन अवसर पर गढ़िया बाबा धाम ग्राम कल्याणपुर में विशाल मेला तथा छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन मंडल द्वारा पंपलेट पर्चे के माध्यम से इसका प्रचार-प्रसार भी जनता के बीच खूब किया गया है। पर्चे में जन समुदाय से अपील की गई है की विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी राम नवमी के पावन पर्व पर गढ़िया बाबा धाम ग्राम कल्याणपुर जहां लक्ष्मी जी एवं विष्णु जी के प्रतिमा का प्रादुर्भाव हुआ है। दिनांक 29 मार्च 2023 से 31 मार्च 2023 तक भव्य मेले का आयोजन किया गया है मेले में तरह-तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे जो दर्शनीय व रोचक होंगे व्यापारियों तथा दुकानदारों हेतु विशेष सुविधा दी जा रही है अतः सभी महानुभाव जन समुदाय से निवेदन है कि अपने इष्ट मित्रों,परिवार सहित पधार कर मेले को सफल बनावे। कार्यक्रम विवरण में मेले का उद्घाटन दिनांक 29 मार्च 2023 दिन बुधवार, रामनवमी एवं भव्य मेला दिनांक 30 मार्च 2023 दिन गुरुवार, मां काली की झांकी एवं मेले का समापन दिनांक 31 मार्च 2023 दिन शुक्रवार रखा गया है। साथ ही छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक लोक कला मंच की प्रस्तुति का आयोजन दिनांक 31 मार्च 2023 दिन शुक्रवार को समय रात्रि 8:00 बजे से सुनिश्चित किया गया है। जन समुदाय को छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम का आनंद उठाने के लिए टिकट दर 30 रु. रखी गई है छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम के मुख्य गायन कलाकार नरेश पंचोली,भगत बाबू एवं सुमन कुर्रे होंगे। उक्त कार्यक्रम के आयोजक व संयोजक समस्त ग्रामवासी ग्राम पंचायत कल्याणपुर प्रकाशित किया गया है।