आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो महिला घायल
अनूपपुर/जिले के जैतहरी तहसील एवं थाना अंतर्गत ग्राम रोहिलाकछार गांव में रविवार की दोपहर तेज आंधी तूफान,पानी के साथ आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाएं घायल हो गयी जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल अनूपपुर में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में ग्राम रोहिलाकछार निवासी रामसेवक यादव ने बताया कि रविवार को 10-11 बजे के लगभग गांव में मेरी 25 वर्षीय पत्नी जानकी यादव एवं जयकरण यादव की 36 वर्ष की पत्नी रामकली यादव घर के पास पगरा में बैठी रही तभी अचानक तेज आंधी तूफान,पानी गिरने के बीच अचानक आकाशीय बिजली गिरने से दोनों महिलाएं चपेट में आ गई जिनके अकाशीय बिजली से झुलसने के कारण जैतहरी से जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाकर भर्ती कराया गया है जहा उपचार चल रहा है दोनों महिलाएं खतरे से बाहर होना बताया गया है।
Author: Bhupendra Patel
Post Views: 122