गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Share this post

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर/गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिला इकाई अनूपपुर की अगुवाई में महामहिम राष्ट्रपति महोदय एवं मध्य प्रदेश के राज्यपाल महोदय के नाम पर महू में आदिवासी युवती का अपहरण एवम सामूहिक रूप से दुष्कर्म कर हत्या के मामले एवं पुलिस द्वारा फायरिंग कर न्याय मांगने वाले युवक की हत्या के संबंध में अनुविभागीय दंडाधिकारी अनुविभाग पुष्पराजगढ़ जिला अनूपपुर को ज्ञापन सौंपा गया। सुपर गए ज्ञापन में उल्लेख है कि जिला धार के गांव नांद गांव में रहने वाली युवती कि जिला इंदौर के महू में बडगोंडा थाना क्षेत्र के डोंगरगांव चौकी अंतर्गत आदिवासी युवती का अपहरण कर लाया गया पाटीदार समाज के युवकों द्वारा गैंगरेप की घटना को अंजाम देकर हत्या कर दी गई और पुलिस प्रशासन के द्वारा उस मृतक युवती के माता-पिता के साथ शांतिपूर्वक न्याय मांगने बैठे लोगों के ऊपर आंसू गोले छोड़े गए और फायरिंग की गई जिस से एक युवक की मौत पुलिस के कार्यवाही में हुई है और पुलिस विभाग के द्वारा दुष्कर्मी हत्यारों के ऊपर कार्यवाही करने के बजाय उल्टा ही मृतक आदिवासी युवती के माता-पिता एवं मृतक युवक के ऊपर धारा 307 की कार्यवाही करते हुए एफ आई आर दर्ज कर लिया गया जो गैर वैधानिक और फर्जी है जिसे वापस कर न्याय दिया जाए। पुलिस और मध्यप्रदेश शासन का आदिवासी समाज और जनता के प्रति असंवैधानिक रवैया चिंताजनक है। उक्त घटित घटना का बिंदुवार जांच की मांग गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा मांग है कि पहला उच्च स्तरीय जांच कराते हुए दोषी जनों पर कड़ी कार्यवाही हो। दूसरा मृतक परिवार को 1करोड़ रुपए मुआवजा की राशि दी जाए। तीसरा मृतक परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी दी जाए। चौथा अपराधियों के घर पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज किया जाए। पांचवा एवं अंतिम आरक्षित क्षेत्र में आदिवासी अधिकारी एवं कर्मचारियों को ही नियुक्त किया जाए जिससे ऐसे घटनाक्रम व कुकृत्य भविष्य में दोबारा न दोहराई जाए। उपर्युक्त मांग गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह मरावी के नेतृत्व में की गई है। ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से उपस्थित तिरु.प्रीतम सिंह मरावी जिला अध्यक्ष अनूपपुर,तिरु. वीरेंद्र सिंह टेकाम जिला संगठन मंत्री,गजेंद्र सिंह मरावी सोशल मीडिया एवं आईटी सेल जिला अध्यक्ष,अंचल शाह धुर्वे जिला उपाध्यक्ष,अवध सिंह धुर्वे जिला मीडिया प्रभारी अनूपपुर,लामू सिंदराम ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पराजगढ़ सहित अन्य गोगपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?