सरईकापा खेर माता में गूजे मां के जयघोष

Share this post

  1. शहडोल (सरईकापा)—सरईकापा के खेर माता में भारी संख्या में जागरण में उमड़े और खेर महामाई के गुणगान के लिए आयोजित जागरण में टस से मस नहीं हुए। मां खेर माता सेवक मंडल के तत्त्वावधान में गांव की स्थित प्राचीन खेर माता मंदिर में छठावा दिन महामाई जागरण का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य साल भर माता रानी की कृपा सभी पर बनी रहे। जागरण के साथ श्रद्धालुओं ने भंडारे में खेर माता धाम प्रसाद ग्रहण की और मां की जोत जलाई। जागरण खोला खोला रे केमाडिया देवी दर्शन का हम आए मशहूर छत्तीसगढ़ गायक संजीवन तांडिया के शार्गिद सफेरा बाबू ने किया और एक से बढ़कर एक अपनी प्रस्तुतियां देकर उपस्थित श्रद्धालुओं को मां की भेंटों से निहाल किया। मां खेर माता देवी सेवक मंडल सरईकापा के सौजन्य से आयोजित इस जागरण में गणमान्य लोगों सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में हाजिरी भरी। जागरण का शुभारंभ से हुआ और उसके बाद जागरण में छत्तीसगढ़ के मशहूर गायक संजीवन तांडिया के शार्गिद इमली तांडिय , मईया दा जैकारा आदि एक के बाद एक भेंट गाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर किया। तो खेर माता मंदिर भजनों से उपस्थित लोगों को थिरकने पर विवश किया। श्रद्धालुओं पर मां का आशीर्वाद इस तरह से बना कि सर्द मौसम में भी लोग मां के जागरण में भक्तिरस में डूबे और रात भर खेर माता महामाई के गुणगान में भाव विभोर हुए। जागरण के आयोजक मां खेर माता सेवक मंडल के सदस्य जनपद सदस्य विद्याभूषण शुक्ला सरईकापा उप सरपंच नीरज मिश्रा महेश मिश्रा जगदीश मिश्रा मनोज मिश्रा राकेश मिश्रा सचिन मिश्रा प्रदीप धीरज केशव संजय रामभजन रोशन जित्रेंद् बबलू दादू अनूप सुदीप हुक्की पप्पू पाल आदि ने कहा कि नववर्ष पर्व पर इस जागरण का आयोजन पहली बार किया, जिसमें स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग रहा है। उन्होंने कहा कि नववर्ष का आगाज इससे बढ़कर नहीं हो सकता था और मां के जागरण से नए साल की शुरुआत हुई है, जिससे पूरे साल मां का आशीर्वाद लोगों पर बना रहे। उन्होंने कहा कि हर वर्ष इस प्रयास को जारी रखा जाएगा और इस आयोजन को और भव्य स्तर पर मनाया जाएगा।
Sharma
Author: Sharma

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

error: Content is protected !!