राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन
अनूपपुर/ भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) जिला महासचिव सचिन पटेल के नेतृत्व में शासकीय तुलसी महाविद्यालय में राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में गांधी प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन किया गया !
अनूपपुर जिले में लगातार कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर रही है अब कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन भी राहुल गांधी के समर्थन में उतर आई है बड़ी संख्या में छात्र नारेबाजी करते हुए हाथ में पोस्टर बैनर लिए शासकीय महाविद्यालय पहुंचे!
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष संजय सोनी ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने पर हम शांत नहीं बैठेंगे यह लोकतंत्र की हत्या है जब हमारे नेता राहुल गांधी सदन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश के मूल मुद्दों पर सवाल करते हैं तो उनको क्यों नहीं बोलने दिया जाता राहुल गांधी जब सदन में पूछते हैं कि आखिर मोदी और अडानी का रिश्ता क्या है आखिर क्यों सारे संसाधन अदानी को दिए जा रहे हैं अदानी की कंपनी में 20,000 करोड रुपए किसके हैं इन सवालों का जवाब तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं दिए बल्कि आलोकतांत्रिक तरीके से हमारे नेता राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करा दी हम शांत बैठने वाले नहीं हैं हम लगातार देश के मूल मुद्दों पर आवाज उठाते रहेंगे!
प्रदर्शन में सम्मिलित हुए छात्र राहुल वर्मा, अंजली सिंह, संदीप मिश्रा, एमन परवीन, राहुल राज, सोनू गुप्ता, हीरामणि सिंह, रानी सिंह, लक्ष्मी सिंह, वेदवती सिंह, रामवती सिंह, रिया मिश्रा, रामवती मिश्रा, काजल अग्रवाल, राजकुमारी सिंह, प्रीति पटेल, मोनिका पटेल, आयुष गुप्ता, सीमा सिंह, स्नेहा गुप्ता, दीपिका सिंह, राज बहोर पटेल, अभय पटेल, यश पटेल, राखी सिंह, रामवती सिंह, जया मिश्रा, ज्योति मिश्रा आदि!