रामनवमी के उपलक्ष में राष्ट्रीय बजरंग दल ने निकाली भव्य शोभायात्रा

Share this post

रामनवमी के उपलक्ष में राष्ट्रीय बजरंग दल ने निकाली भव्य शोभायात्रा

जिला अध्यक्ष राजा पटेल के नेतृत्व में नगर में गूंजा जय श्रीराम का नारा 

अनूपपुर/गत दिनांक 30 मार्च 2023 को चैत्र नवरात्र समापन, हिंदू नव वर्ष के प्रारंभिक मास एवं राम जन्मोत्सव के उपलक्ष में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की युवा शाखा राष्ट्रीय बजरंग दल भारत देश की महाकौशल प्रांत संभाग शहडोल अंतर्गत जिला अनूपपुर इकाई द्वारा जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित जैतहरी नगर क्षेत्र में राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष अनूपपुर राजा पटेल के नेतृत्व एवं संभागीय अध्यक्ष शहडोल आलोक सिंह के मार्गदर्शन में भव्य शोभा बाइक यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम जिला मुख्यालय अनूपपुर के इंदिरा तिराहे एवं जैतहरी नगर के दुर्गादास राठौर चौक से एकत्रीकरण होकर दोनों स्थानों की बाइक रैली सम्मिलित होकर के शोभायात्रा जुलूस के रूप में नगर भ्रमण कराया गया। उक्त शोभायात्रा में डीजे के माध्यम से भगवान रामचंद्र जी के भक्ति में गीतों का वर्णन गुंजायमान हो रहा था और जिसके भक्तिमय संगीत को सुनकर शोभायात्रा में सम्मिलित युवा जन थाप पर मग्न होकर के नृत्य करते नजर आए। साथ ही राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष राजा पटेल के नेतृत्व में पूरे नगर में शोभा यात्रा भ्रमण के दौरान हिंदू सनातनी युवा एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा गगनभेदी जय श्रीराम, एक ही नारा एक ही नाम जय श्रीराम जय श्रीराम, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद जिंदाबाद,राष्ट्रीय बजरंग दल जिंदाबाद के नारे लगाए गए। राम जन्मोत्सव रामनवमी के उपलक्ष में पूरा शहर जय श्री राम के नारों से गुंजायमान होकर भक्तिमय हो गया। माता जी की सानिध्य में चैत्र नवरात्र के समापन अवसर पर नगरों में जगह जगह जुलूस के माध्यम से ही जवारे निकाले गए जो आकर्षण का केंद्र रहा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं व सनातनी धर्म प्रेमियों ने शामिल होकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

राम जन्मोत्सव शोभायात्रा में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष शौरभ तिवारी,रवी दुवेदी,रवी पटेल,रूपेश सिंह बघेल,जिला मंत्री अंकुश गुप्ता,जिला मंत्री सेखर मिश्रा,ब्लाक अध्यक्ष अकाश पटेल,ब्लाक उपाध्यक्ष शुभम् रावत,नगर अध्यक्ष अनूपपुर सतन प्रजापती, नगर महामंत्री जैतहरी मनीष प्रजापति एवम हिंदू सनातन धर्म प्रेमी तथा बजरंग दल केसैकडो कार्यकता शोभा यात्रा में सामिल होकर रामनवमी के उपलक्ष में सोभा यात्रा निकाल कर बड़े उत्साह के साथ नगर भ्रमण किए।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?