पत्नी के मायके से ना आने पर युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,जांच में जुटी पुलिस
अनूपपुर/कोतवाली थाना अनूपपुर के पुरानी बस्ती निवासी एक 30 वर्षीय युवक ने पत्नी के साथ मनमुटाव होने, पत्नी के मायके से ना आने के कारण परेशान होकर विगत रात घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,घटना की सूचना पर रविवार की सुबह कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा,शव परीक्षण कराने बाद जांच प्रारंभ की है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली अनूपपुर के वार्ड नंबर 15 निवासी रवि पिता कपिलमुनि पटेल ने कोतवाली थाना में रविवार की सुबह रिपोर्ट दर्ज कराई की पुरानी बस्ती के वार्ड नंबर 10 निवासी 30 वर्षीय पंकज सोनी पिता फूलचंद सोनी जो घर पर अकेला रहता रहा ने फांसी लगाकर मृत स्थिति में पंखे से लटका हुआ है सूचना पर सहा,उपनिरीक्षक संतोष वर्मा पुलिस दल के साथ मौके में पहुंचकर मृतक पंकज सोनी के शव को पंखे से लटकी स्थिति से उतारकर घटनास्थल का निरीक्षण कर मौका पंचनामा तैयार किया इस बीच परिजनों से बात करने पर परिजनों ने बताया कि मृतक पंकज सोनी का एक वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश के चित्रकूट के पास अंजना सोनी के साथ विवाह हुआ था विवाह के बाद से पति-पत्नी के बीच मनमुटाव बना रहा इस बीच विगत दो माह पूर्व पत्नी के मायके चले जाने मायके से लाने पर ना आने से युवक निरंतर मानसिक रूप से परेशान रहा है जो विगत रात घर के अंदर पंखे से रस्सी को गर्दन में बांधकर आत्महत्या कर लिया,रविवार की सुबह मृतक के भाई परिजनों के साथ पुरानी बस्ती स्थित घर आए वह मृतक को फोन लगाया उसके फोन ना उठाने पर जालीदार दरवाजे से देखने पर पंकज फांसी में लटका हुआ दिखा जिसके बाद कोतवाली में सूचना दी गई थी पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही बाद जिला अस्पताल अनूपपुर के ड्यूटी डॉक्टर से मृतक के शव का पी,एम,कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की है।