शिव मारुति मंदिर सामतपुर में ऐतिहासिक होगा हनुमान जन्मोत्सव,निकलेगी शोभा यात्रा-आशीष

Share this post

शिव मारुति मंदिर सामतपुर में ऐतिहासिक होगा हनुमान जन्मोत्सव,निकलेगी शोभा यात्रा-आशीष

अनूपपुर । शिव मारुति मंदिर सामतपुर,अनूपपुर के अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी ने बताया कि 6 अप्रैल 2023 को शिव मारुति मंदिर सामतपुर में ऐतिहासिक हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।जिसमें सभी धर्म प्रेमियों की सहभागिता आवश्यक है।उन्होंने कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्राचीन काल के इस मंदिर में पौराणिक गाथाएं जुड़ी हुई है और इस मंदिर का अपना एक अलग धार्मिक इतिहास है।

उन्होंने बताया कि शोभा यात्रा के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन भी मंदिर प्रांगण में किया जाएगा।शिव मारुति मंदिर सामतपुर,अनूपपुर के अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी ने बताया कि दोपहर 12 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।तत्पश्चात सायं 4.00 बजे से शिव मारुति मंदिर सामतपुर,अनूपपुर से शोभा यात्रा प्रारंभ होगी।जो शहर के थाना तिराहा से राम जानकी मंदिर से सब्जी मण्डी मार्ग,आदर्श मार्ग से वापस शिव मारूती मंदिर के पास पहुंचकर समाप्त होगी।जिसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति ले ली गई है। शिव मारुति मंदिर सामतपुर,अनूपपुर के अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि इस पावन अवसर पर अपनी सहभागिता दें एवं शोभा यात्रा में शामिल होकर अपने जीवन को कृतार्थ करें।

 

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

error: Content is protected !!