ग्राम रामपुर बटुरा ओपन कास्ट खुले से आस पास के ग्रामीण हो रहे है परेशान*

Share this post

शहडोल=प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर बटुरा ओपन कास्ट के लेकर आस पास के लोग काफी परेशानी में है लोगो का कहना है की आए दिन ब्लास्टिंग और डस्ट से ग्राम बैरिहा के लोग काफी परेशानी में है ग्राम बैरिहा के लोगो का कहना है की प्रदूषण के कारण हमारी फसल बरबाद हो रही है मवेशियों के चरने का जो चारा था वह भी प्रदूषित हो गया है जिसको लेकर ग्रामीणों में दहशत पैदा हो रही है आए दिन ब्लास्टिंग से मकानों में दरार पढ़ना चालू हो गया है बैरिहा के लोग परेशान है बैरिहा के लोगो का उनका कहना है की जो हमारा रास्ता बैरिहा से रामपुर पहुंच मार्ग है वहा पर बैरियल लगा दिया गया है भारी संख्या में गाड़ी हाइवा चलते है आधा घंटे एक घंटे इंतजार करना पड़ता है किसी को यदि इमरचेंशी हो तो उसका प्राण भी निकल सकता है ग्राम बैरिहा प्रदूषण से परेशान है और तो और एनजीटी के नियमो का पालन भी नही किया जा रहा है इस बात को लेकर ग्रामीण जानो का कहना है की हम अब उग्र आंदोलन करेंगे इस विसय में ग्रामीणों से भी चर्चा की गई जिसमे श्री निवास त्रिपाठी चंद्रकांत तिवारी राकेश त्रिपाठी अखिलेश त्रिपाठी रामनरेश यादव रघुवर साहू केमल केवट संतोष बरगाही आदि ग्रामीण सामिल थे लोगो का कहना है की कलेक्टर के ज्ञापन देकर करेगे आंदोलन इसके अलावा कोई भी रास्ता नहीं है

Sharma
Author: Sharma

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

error: Content is protected !!