पशु तस्कर फैयाज अहमद 34 नग मवेशी ट्रक समेत चढ़ा पुलिस के हत्थे
अनूपपुर/(कोतमा) जिले में पशु तस्करी का मामला थमने का नाम नही ले रहा पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही हैं उसके बाद भी पशु तस्करों के हौसले बुलंद नजर आ रहे है। अनूपपुर जिले के कोतमा पुलिस ने 5 अप्रैल 2023 बुधवार को गश्त के दौरान 16 चक्का ट्रक से 34 भैंसों को जब्त करते हुए पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की। भैंसों को सुरक्षित नगर पालिका कांजी हाउस में रखवाया है,मामले की जांच पर पुलिस जुटी हुई है। ज्ञात हो कि जिले में पहली घटना नहीं है आए दिन पशु तस्करी की घटना मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ से लगे हुए सीमा में देखने को मिल रही है पुलिस विभाग की चाक-चौबंद व्यवस्था के कारण फैयाज अहमद 34 मवेशियों ट्रक समेत पुलिस के हत्थे चढ़ा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्ला ढाबा हाईवे रोड के पास 16 चक्का वाहन (UP 90 AT 2151 ) में 34 भैंसें ठूस ठूसकर भरे गए हैं। इसमें 17 मवेशी,16 पड़ा और 1 भैंस को क्रूरतापूर्वक ठूंस-ठूंस कर भरा गया था।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चालक से पूछताछ की।ट्रक के ड्राइवर से पूछताछ करने पर अपना नाम फैयाज अहमद पिता कल्लू मुसलमान (42) निवासी सट्टी थाना सट्टी जिला कानपुर देहात उत्तर प्रदेश का होना बताया। ट्रक भी उसी का था। ट्रक में लोड मवेशी के कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया। पुलिस ने तत्काल ही वाहन चालक और वाहन को अपने गिरफ्त में लेते हुए चालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए जांच शुरू की।