धिरौल के धर्म प्रेमियों ने धूमधाम से मनाया हनुमान जन्मोत्सव

Share this post

 

धिरौल के धर्म प्रेमियों ने धूमधाम से मनाया हनुमान जन्मोत्सव

अनूपपुर/जिले के धर्म प्रतिष्ठित ग्राम धीरौल में पंचमुखी हनुमान समाज सेवा समिति,बाघेसुर बाबा सेवा समिति एवं पटेल समाज द्वारा 6 अप्रैल 2023 को हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। ग्राम धिरौल के धर्म प्रेमियों द्वारा पंचमुखी हनुमान एवं बाघेसुर बाबा धाम में दोपहर 12:00 से 4:00 तक विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। जहां ग्रामीण क्षेत्र के समस्त श्रद्धालु भक्तजन पहुंचकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किए। भंडारा कार्यक्रम के उपरांत समिति के भक्तगण सनातन प्रेमियों द्वारा विशाल शोभायात्रा का आयोजन रैली निकालकर किया गया जो पंचमुखी हनुमान मूर्ति,बागेशूर बाबा दुर्गा पंडाल से गांव के सभी मोहल्लों से भ्रमण करते हुए मलुआ बस स्टैंड पहुंचा फिर वहां से सभी चौराहे तिराहे हो कर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए वापस पंचमुखी हनुमान जी मूर्ति के पास समापन किया गया। शोभा यात्रा के दौरान समिति के कार्यकर्ता, सभी समाज के भक्तगण एवं सनातन प्रेमियों द्वारा रैली के माध्यम से हनुमान जन्मोत्सव की हर्ष के साथ हाथों में भगवा झंडा रखकर भ्रमण करते हुए जय श्री राम,हनुमान जी महाराज की जय, सनातन धर्म की जय के गुंजायमान नारे लगाए गए जिससे समूचा क्षेत्र श्री राम हनुमान के पवित्र शब्दों से भक्ति धर्म मय हो गया।
हनुमान जन्मोत्सव अयोजन में प्रकाश पटेल,राजकुमार पटेल,राकेश पटेल,वीर गुप्ता,राजा पटेल (RR फैशन वर्ल्ड ),रामचंद्र पटेल(बड़े),दीपचंद्र पटेल,रामचंद्र पटेल,जगवेंद्र,प्रदीप पटेल,सुखेंद्र पटेल,विनोद पटेल,भगवानदास पटेल,सुरेंद्र पटेल,राजा पटेल,तोमल साहू ,बाबूलाल साहू, धरमू साहू,शिवनाथ पटेल, लालजी पटेल,भारत साहू,रामनिवास पटेल,बिल्लू गुप्ता,मनोज गुप्ता,अमरनाथ गुप्ता,अज्जू जैसवाल,ईश्वरदीन बुनकर,अजीत पटेल,दुर्गेश पटेल,राजू पटेल,गजेन्द्र पटेल , राघवेंद्र पटेल,आशीष यादव , रामशुशील पटेल,सुनील पटेल,केशव पटेल,सिद्धार्थ पटेल,जय पटेल,पवन पटेल, सर्वेश पटेल,सुमित पटेल,आनंद पटेल,प्रयाग पांडे,रवि पटेल, आयुष पटेल,नितिन गुप्ता , शशांक पटेल,सोनू पटेल,वीरेंद्र पटेल,करण गुप्ता सहित क्षेत्रवाद गांव समाज के भक्त गणों की भूमिका सराहनीय रही जिन्होंने पूर्ण उत्साह व हर्ष के साथ हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

error: Content is protected !!