ग्रा.पं.बरतराई एवं धुम्मा लाडली बहना योजना के आवेदन पूर्ण कर बनी प्रदेश की पहली पंचायत
कमिश्नर,कलेक्टर ने दी बधाई
अनूपपुर / प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली लाडली बहना योजना के आवेदन भरने की कार्यवाही अनूपपुर जिले में तेजी से की जा रही है। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा तथा कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ द्वारा द्वारा इस कार्य की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है जिसके बेहतर परिणाम प्राप्त हो रहे हैं। अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत बरतराई तथा ग्राम पंचायत धुम्मा में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के सभी पात्र महिलाओं के आवेदन भर दिए गए हैं। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा तथा कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ वह जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय सिंह ओहरिया द्वारा इसके लिए जनपद पंचायत अनूपपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री उषा किरण गुप्ता तथा ग्राम पंचायत बरतराई एवं ग्राम पंचायत धुम्मा की टीम को बधाई दी गई है। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत बरतराई तथा धुम्मा मध्य प्रदेश की पहली ग्राम पंचायत है जहां लाडली बहना योजना के शत-प्रतिशत आवेदन अंतिम तिथि के पूर्व ही भर दिए गए हैं।