13 अप्रैल स्व.भगवत शरण माथुर जी की जयंती पर होंगे विभिन्न आयोजन:- रामलाल रौतेल

Share this post

13 अप्रैल स्व.भगवत शरण माथुर जी की जयंती पर होंगे विभिन्न आयोजन:- रामलाल रौतेल

अनूपपुर/मां नर्मदे हर सेवा न्यास, बराती धाम अमरकंटक के संस्थापक,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक,वरिष्ठ समाजसेवी पत्रकार, पूर्व संभागीय संगठन मंत्री,मध्य प्रदेश भाजपा के पूर्व सह संगठन मंत्री, भारतीय जनता पार्टी एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय संगठक स्वर्गीय श्री भगवतशरण माथुर जी की जयंती आगामी 13 अप्रैल को अमरकंटक में मनाई जाएगी। श्री नर्मदे हर सेवा न्यास बराती अमरकंटक के सचिव,अनूपपुर के पूर्व विधायक,पूर्व अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति आयोग मध्य प्रदेश,भाजपा एसटी मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री एवं अध्यक्ष मध्य प्रदेश कोल विकास प्राधिकरण (कैबिनेट मंत्री दर्जा) रामलाल रौतेल ने जानकारी देते हुए बताया है कि स्वर्गीय भगवतशरण माथुर जी ने अपनी समस्त पैतृक संपत्ति समाज सेवा हेतु समर्पित कर श्री नर्मदे हर सेवा न्यास की स्थापना की है। न्यास द्वारा वनवासी क्षेत्रों में अनेक प्रकल्प संचालित किए जा रहे हैं। 13 अप्रैल को माथुर साहब जी की जयंती के अवसर पर नर्मदे हर सेवा न्यास कुटी बाराती धाम अमरकंटक में प्रातः 9:00 बजे से सुंदरकांड,शांति पाठ,हवन तथा भोजन उपरांत विचार गोष्ठी आयोजित किया जाना सुनिश्चित है। श्री माथुर जी की जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम माननीय गिरीश गौतम जी अध्यक्ष मध्यप्रदेश विधानसभा भोपाल, प्रोफेसर अरुण दिवाकर नाथ जी वाजपई कुलपति प.अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ एवं राज्यसभा सांसद माननीय अजय प्रताप सिंह जी  अध्यक्ष श्री नर्मदे हर सेवा न्यास की गरिमामई उपस्थिति में संपन्न होना है। पूर्व विधायक अनूपपुर एवं नर्मदे हर सेवा न्यास के सचिव रामलाल रौतेल द्वारा प्रकाशित पत्र के माध्यम से समस्त महानुभावों से स्वर्गीय श्रद्धेय भगवतशरण माथुर जी की जयंती के विभिन्न आयोजित कार्यक्रम में गरिमा प्रदान करने हेतु अवश्य पधारने का आग्रह किया गया है।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

error: Content is protected !!