भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला कार्यसमिति बैठक 11 अप्रैल को मनाएगी ज्योतिबा फूले जयंती
अनूपपुर/भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर दिनांक 11 अप्रैल 2023 दिन मंगलवार को स्थान जिला भाजपा कार्यालय अनूपपुर में समय दोपहर 11:00 से जिला कार्यसमिति की बैठक आहूत की गई है। पिछड़ा वर्ग समाज के हित चिंतक के रूप में उद्धारक माननीय ज्योतिबा फुले जी की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह पटेल ने अपेक्षित सभी पदाधिकारियों को पहुंचने की अपील की है। भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी भूपेंद्र पटेल ने जानकारी देते हुए बताया है कि उक्त कार्यक्रम में जिले के समस्त पदाधिकारी गण,कार्यसमिति सदस्य गण एवं समस्त मंडल अध्यक्ष एवं उनके महामंत्री अनिवार्य रूप से कार्यक्रम में अपेक्षित हैं। भाजपा ओबीसी मोर्चा के कार्यक्रम में प्रदेश नेतृत्व द्वारा मुख्य वक्ता के रूप में बुद्धसेन पटेल जी पूर्व सांसद एवं पूर्व प्रदेश मंत्री भाजपा,राजेश पटेल जी संभागीय प्रभारी एवं प्रदेश मंत्री ओबीसी मोर्चा तथा रामकुमार साहू जी सह प्रभारी एवं प्रदेश मंत्री ओबीसी मोर्चा को कार्यक्रम में शिरकत करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिनका मार्गदर्शन सभी को प्राप्त होगा।