दानिश खान ने इंस्टाग्राम पर किया धर्म आहत टिप्पणी,बजरंग दल के संज्ञान पर थाने में मांगी माफी

Share this post

दानिश खान ने इंस्टाग्राम पर किया धर्म आहत टिप्पणी,बजरंग दल के संज्ञान पर थाने में मांगी माफी

अनूपपुर/राष्ट्रीय बजरंग दल जिला इकाई अनूपपुर के अध्यक्ष इंजी. राजा पटेल एवं कार्यकर्ताओं द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर में इस बात की शिकायत दर्ज कराई की दानिश खान पिता याकूब खान निवासी अनूपपुर द्वारा दिनांक 8 अप्रैल 2023 को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर विगत दिवस नगर में हनुमान जन्मोत्सव पर जो शोभायात्रा निकाली गई थी उसके विरुद्ध धर्म विरोधी हिंदू मुस्लिम भाईचारे को आहत करने वाला शब्द पोस्ट किया था कि मस्जिद के बाहर मुजरा करना (देश का भविष्य) जैसे वाक्य का प्रयोग किया गया था जिसमें बजरंग दल द्वारा संज्ञान लेकर हिंदू धर्म की आस्था को अपमानित करने वाला आपत्तिजनक पोस्ट बताते हुए हिंदू मुस्लिम आपसी भाईचारे को ठेस पहुंचाने वाला अपमानित कृत्य करार दिया।बजरंग दल ने बताया है कि ऐसे असामाजिक तत्व इस तरह के पोस्ट करके आपसी दंगा भड़काने का प्रयास करते हैं जिससे नगर क्षेत्र में शांति भंग होता है। जिस पर दानिश खान पर दंडात्मक कार्यवाही की मांग की गई थी। अनूपपुर कोतवाली द्वारा संबंधित आवेदन में जांच करते हुए दानिश खान पिता याकूब खान को थाने में तलब किया गया जिस पर थाना प्रभारी अनूपपुर के नाम से लिखित आवेदन में दानिश खान द्वारा अपने किए गए पोस्ट पर खेद प्रकट कर अपनी गलती मानते हुए करबद्ध माफी सामूहिक रूप से मांगी है और कहा है कि भविष्य में दोबारा इस तरह कि असामाजिक एवं धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंचाने वाले शब्दों का मेरे द्वारा किसी भी प्रकार की प्रचारित नहीं की जाएगी। अगर भविष्य में भी ऐसा मेरे द्वारा कभी किया जाता है तो मुझे सभी तरह के कठोर से कठोर दंड स्वीकार होंगे। मैं यह लिखित आवेदन अपने पूरे होशो हवास में बिना किसी दबाव के पूरे सम्मान के साथ सभी का आदर करता हूं और माफी मांगता हूं।

उक्त घटनाक्रम माफीनामा एवं ज्ञापन के दौरान राजा पटेल,रवी पटेल,रूपेश सिंह बघेल,सतन प्रजापति,संग पटेल,अमित प्रताप सिंह,प्रखर पांडे,आशीष मिश्रा,अमन मिश्रा,शेखर कोल,राहुल कोल,अभिषेक त्रिपाठी,आयुष शर्मा,सुनील सोनी,आदर्श मिश्रा समेत सैकड़ों बजरंग दल के कार्यकर्ता एवं सनातन धर्म प्रेमी मौजूद रहे।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?