*शहडोल =* दिनांक 8 अप्रैल 2023 को बंजारा समाज सेवा समिति एवम शहडोल संभाग के समस्त बंजारो के द्वारा विश्व बंजारा दिवस बाबा रामसापीर और संत सेवालाल महाराज में बंजारा समाज के आराध्य देव की पूजा करके बंजारा दिवस मनाया गया है महोत्सव की अध्यक्षता कर रहे अधिवक्ता नीरज नायक ने बताया कि विश्व बंजारा द्वितीय विश्व युद्ध के दौर में 1917 का वह दौर जब हिटलर की पार्टी सत्ता में आई और नाइजीरिया द्वारा गैस चेंबर में रोमा जिप्सी बंजारा के लगभग 2000 व्यक्तियों को बंद कर यातनाएं दी तड़पा तड़पा कर मार डाला इस दर्द को रोमा जिप्सी बंजारा आज भी नहीं भूल पाया 8 अप्रैल 1990 में बंजारा दिवस को स्थापित कर पूरे विश्व भर में बंजारा समाज के जन जागरूक के लिए इस दिवस को धूमधाम से मनाया जाता है यह दिवस देश ही नहीं विदेशों में भी मनाया जाता है और उस दर्द और को याद किया जाता है और बंजारा समाज की एकता के उद्देश्य को मजबूत किया जाता है समाज को बंजारा समाज सेवा समिति संगठन के माध्यम से एकत्रित करके आने वाले भविष्य में बंजारा समाज का किसी भी प्रकार की समस्याओं के लिए जागरूक रहना होगा और बंजारा समाज में फैली कुरीतियों को मिटाना होगा बंजारा समाज को शासन प्रशासन में अपनी जगह कायम करने के लिए मजबूती से लड़ाई लड़नी पड़ेगी। मानस भवन शहडोल में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में एडीजीपी दिनेश चंद्र सागर, वंदना वैध कलेक्टर, राजीव शर्मा कमिश्नर, जयसिंह नगर के विधायक विश्व बंजारा दिवस महोत्सव शहडोल में शिरकत किए।
इस मौके पर मौजूद शिवलाल नायक, कृष्णा नायक, अशोक नायक, रामदयाल बंजारा, सोहागपुर जनपद सदस्य निसाबी बंजारा, महेश बंजारा, करन बंजारा, भारत बंजारा, रोहणी बंजारा, नवल नायक, मोती नायक, सुरेश नायक, नरेन्द्र नायक, युवराज नायक, देवा नायक और आदि व्यक्ति मौजूद रहे।
