श्री हनुमान मंदिर राजहा सरोवर समिति भक्तों ने चलाया स्वच्छता अभियान
अनूपपुर/जिला मुख्यालय अनूपपुर नगर के वार्ड क्रमांक 10 में स्थापित प्राचीन प्रसिद्ध श्री हनुमान मंदिर जहां पर प्राचीनतम सरोवर तालाब पोखर बना हुआ है समिति के सदस्यों द्वारा दिनांक 9 अप्रैल 2023 को सुबह सभी लोग अपने घरों से झाड़ू,टागी फावड़ा एवं अन्य साफ-सफाई के वस्तुएं ट्रैक्टर वाहन समेत लेकर श्री हनुमान मंदिर रजहा सरोवर के पास एकत्रित हुए और सरोवर की साफ-सफाई घास फूस जो कचड़े उग आए थे उन्हें खुदाई कर बाहर किया गया एवं सूखे कचरे को जलाकर एवं झाड़ू मार के स्वच्छ परिसर बनाया गया। श्री हनुमान मंदिर की साफ-सफाई चाक-चौबंद व्यवस्था समिति के सदस्य भक्तजनों द्वारा हमेशा से करते चले आ रहे हैं वर्तमान में पोखर में अकारण कचरे उग आए थे जिसे सदस्यों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सुथरा परिवेश बनाया गया। ज्ञात हो कि शासन प्रशासन तो प्रमुख रूप से स्वच्छ वातावरण का संदेश देते चली आ रही है जिसका पालन जन भावनाओं के बीच होना अति आवश्यक है स्वच्छ परिवेश और स्वच्छ वातावरण से स्वच्छ और सुंदर मस्तिष्क का विकास भी संभव है। श्री हनुमान मंदिर रजहा सरोवर धाम के भक्त गणों एवं समिति के सदस्यों द्वारा यह एक उत्कृष्ट पहल एवं प्रशंसनीय कार्य किया जा रहा है जो समाज में महत्वपूर्ण साबित होगा इस भावना से समाज में सभी को सीख लेकर कार्य करने की आवश्यकता है। स्वच्छता अभियान में प्रमुख रूप से भूधर राठौर, जानकी राठौर, शंकर लाल राठौर, लालदास राठौर,मनोज कुमार राव, हेतराम विश्वकर्मा, शंकर लाल पटेल छत्रपाल राठौर, अशोक कहार, दीपक राठौर संजय ,जितेंद्र कहार, राकेश राठौर, बसंत कुमार सहित अनेक भक्तों ने मंदिर प्रांगण एवं सरोवर सफाई में अपना योगदान दिया।