खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह का दौरा कार्यक्रम तय
अनूपपुर / मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह 11 अप्रैल को रात्रि 10 बजे ट्रेन द्वारा रानी कमलापति से अनूपपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। खाद्य मंत्री श्री सिंह का 12 अप्रैल को प्रातः 10ः30 बजे अनूपपुर आगमन होगा, तत्पष्चात् सर्किट हाउस अनूपपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। खाद्य मंत्री 12 अप्रैल को प्रातः 11ः30 बजे सर्किट हाउस अनूपपुर से जैतहरी के लिए प्रस्थान करेंगे तथा दोपहर 12 बजे जैतहरी पहुंचकर नव निर्वाचित अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित होंगे। अपरान्ह 3 बजे जैतहरी से ग्राम परासी के लिए प्रस्थान करेंगे तथा अपरान्ह 4 बजे ग्राम परासी पहुंचकर आम जन से भेंट करेंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे।
Author: Bhupendra Patel
Post Views: 515