जिलेभर में खुलेआम चल रहा जुआं फड़ का अवैध खेल,पुलिस मूकदर्शक

Share this post

जिलेभर में खुलेआम चल रहा जुआं फड़ का अवैध खेल,पुलिस मूकदर्शक

मिश्रा-पांडे-सोनी टोनी की जोड़ी मचा रखे जुआं उत्पात,क्षेत्र में फैली अराजकता

भूत-पवन,अनिल-नूर,श्यामू-रस्तोगी भी लगा रहे रि-जुगाड 

अनूपपुर/जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शुरू हुये लाखो का जुआं अब चोरी छिपे नहीं बल्कि खुलेआम हो रहा हैं। चचाई, अनूपपुर,कोतमा, जैतहरी, बिजुरी, रामनगर सहित अन्य थाना क्षेत्रों में पुलिस की शह पर खुलेआम जुएं के फड़ रोज सज रहें हैं।फुनगा चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवरी स्थित दुआरी बाबा स्थित नंदन फल उद्यान के पास फुनगा पुलिस की सह पर जुआ खिलाया जा रहा है। जहां ताश के पत्तों पर लाखों के दांव लगाकर लोग अपना भाग्य आजमाने में जुटे हुये है।

फुनगा क्षेत्र में पुलिस की मौन स्वीकृत

जानकारी के अनुसार इस अवैध खेल के संचालन के लिये फुनगा चौकी प्रभारी द्वारा मिश्रा-पांडेय-सोनी टोनी बंधुओं को अपनी मौन स्वीकृति दी गई है। इन तीन बंधुओं द्वारा पहले तो जुआ गेम कान्हा गेस्ट हाउस में संचालन किया,लेकिन बाद में अपनी और अपने जुआड़ियों की सुरक्षा को भी बकायदा ध्यान में रखा और फुनगा चौकी प्रभारी से 25 मार्च को परमिशन प्राप्त कर ली,लेकिन डर का आलम इन तीनों बंधुओं के मन में बरकरार था। जिसके बाद तीनों बंधुओं जिनमें मिश्रा बंधु निवासी बदरा, पांडेय बंधु निवासी कोतमा तथा अनूपपुर निवासी सोनी बंधु ने मिलकर ग्राम पंचायत देवरी में 5 दिनों का ट्रॉयल जुआ फड़ लगाकर किया और 5 दिनों की ट्रॉयल में सफलता मिलते ही जुआड़ियों की बैठक कर 3 अप्रैल से प्रतिदिन लाखों के जुए का फड़ सजवा दिये।

चचाई बिजुरी क्षेत्र में लगी है रोक, बन रही जुगाड़

इसके पूर्व भी बिजुरी में श्यामू और रस्तोगी की जोड़ी,चचाई थाना क्षेत्र के चचाई में भूत-पवन की जोड़ी व अनिल-नूर की जोड़ी को इस अवैध खेल के संचालन में अनुमति मिली थी। लेकिन जुए फड़ के इस अवैध खेल की जानकारी चारों तरफ चर्चा का विषय बन गया। जिसके बाद कुछ दिनों के लिये जुआं फड़ को पुलिस ने रोक लगा दी। अब फिर से जुआ संचालन का रि – जुगाड़ लगा रहे हैं।

कोतमा अनूपपुर की नई जोड़ी को पुलिस का अभय दान

वहीं कुछ दिनों से बंद चचाई व बिजुरी क्षेत्र के जुआ के बाद अब फुनगा चौकी प्रभारी ने अपने क्षेत्र में खुलेआम जुआं खिलाने के लिये अनूपपुर व कोतमा के नये ग्रुप मिश्रा-पांडेय-सोनी टोनी को ग्राम पंचायत देवरी के बाहर बने बगीचे में अनुमति मिली है। जहां प्रतिदिन इस अवैध खेलके प्रेमियों द्वारा लाखों रूपये का दांव लगा रहे है और लाखों रूपये के दांव से मिलने वाली नाल की रकम को बकायदा हिस्सेदारों में बांटा जा रहा है।

खबर से पुलिस के मुखिया अनजान,जुए की लत से लोग हो रहे कंगाल

आग की तरफ फैली खबर जहां पूरे जिले को है,लेकिन पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इस खेल से अंजान है। इस अवैध खेल को खेलकर हर वर्ग के लोग धनवान बनने की पूरी कोशिश कर रहे है, लेकिन मजाल है कि टोनी समूह के मिश्रा-पांडेय-सोनी बंधु अपना छोड़ किसी और को भला धनवान बनाये हो। भाग्य के मोह जाल भरे इस खेल में सैकड़ों परिवार तबाही का शिकार हो चुके है। जिसमें युवा जुआ के लत में घर की पूंजी गंवा बर्बादी के रास्ते पर है।

एक समय फड़ के नाम से कांपते थे जुआरी,अब डर गायब

एक जानकारी के अनुसार एक समय एैसा था कि जुआड़ी व फड़ संचालक पुलिस ने नाम से कांपते थे,लेकिन अब समय पूरी तरह बदल चुका है। यहां तो अब जुआ फड़ में पुलिस के आते जाते ही जुआरियों में नाल वसूल कर दे दी जाती है। जिसके कारण जुआरियों को पुलिस व उनके कानून का कोई डर नहीं रहा। थाना हो या चौकी उसके आसपास बेखौफ संचालित फड़ पुलिस की मौजूदा कार्यशैली की वास्तविकता का अपने आप में खुलासा किये हुये है।

चल रहा जुआ,मचा रहे उत्पात, फैल रही अराजकता

फुनगा चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवरी के दुआरी बाबा नंदन फल उद्यान के आसपास  ताश के पत्तों पर जुआ की चौपालें देर रात तक संचालित रहता है। जिससे अराजकता की स्थिति बनी रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि नशाखोरी के बाद जुआरी आपस में ही बवाल भी मचाते है। लेकिन पुलिस सब जानते हुए भी मौन रहना उनकी कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिये। नागरिकों में पुलिस को लेकर संदेह की स्थिति पैदा हो चुकी है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कहते हैं:-

वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन का कहना हैं कि जिले में कहीं भी जुएं के फड संचालित नहीं हैं इसके लिए टीम बनाई गई है, सूचना मिलने पर छापेमारी कर कार्यवाही की जाती हैं।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

error: Content is protected !!