अस्पताल अपॉइंटमेंट बुकिंग के नाम पर हुई ऑनलाइन ठगी, मामला दर्ज

Share this post

अस्पताल अपॉइंटमेंट बुकिंग के नाम पर हुई ऑनलाइन ठगी, मामला दर्ज

अनूपपुर/अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना क्षेत्र में ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। हॉस्पिटल का अपॉइंटमेंट बुक करा रहे एक व्यक्ति के साथ 13 हजार 200 रुपए की धोखाधड़ी हुई। उसने इसकी शिकायत जैतहरी थाने में की है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। जैतहरी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 के निवासी पारस जैन पुत्र प्रमोद कुमार जैन ऑनलाइन के माध्यम से हॉस्पिटल के अपॉइंटमेंट बुक कर रहे थे, इसी दौरान एक कॉल आया। पारस जैन को एक लिंक भेजे गया। उसमें मोबाइल नंबर और यूपीआई डालने पर 10 रुपए की कटौती हुई। उसके बाद हॉस्पिटल का अपॉइंटमेंट बुक नहीं हुआ। उन्हें पता चला कि यह फ्रॉड कॉल था और उनका अपॉइंटमेंट कैंसिल हो गया है। पारस हॉस्पिटल जाकर अपॉइंटमेंट बुक कराया। उसके थोड़ी देर बाद अकाउंट से 13 हजार 200 रुपए का फ्रॉड हो चुका था। मोबाइल में पैसे कटने की जानकारी आते ही तुरंत जैतहरी थाने पहुंचे। जैतहरी थाने में साइबर अपराध के बारे में सूचना दी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

error: Content is protected !!