पुलिसिया कार्यवाही के अभाव में चचाई क्षेत्र बना अवैध कारोबारियों का गढ़

Share this post

पुलिसिया कार्यवाही के अभाव में चचाई क्षेत्र बना अवैध कारोबारियों का गढ़

सैलून के बहाने श्याम चला रहा अवैध सट्टा,शराब का गोरख धंधा

अनूपपुर/ जिला मुख्यालय से लगभग 9 किलोमीटर दूर चचाई क्षेत्र इन दिनों अवैध कारोबारियों का गढ़ बनता जा रहा है वैसे तो चचाई का नाम ऊर्जा नगरी के रूप में लिया जाता है पर वर्तमान में पुलिसिया कार्यवाही कमजोर होने के कारण क्षेत्र में अवैध कारोबार ज्यादा पनप रहे है।अभी हाल ही में चचाई सेकालिग टेक से चचाई कॉलोनी तक बिछाई गई पाइप लाइन को ही कबाड़ी द्वारा तोड़कर निकाल लिया गया लेकिन अभी तक एक भी आरोपी या चोर के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई इसके पहले भी चचाई क्षेत्र में कास्ट आयरन की पाइप भी कबाड़ियों द्वारा चोरी की जा चुकी है इसकी आज तक जांच भी चल रही है।लेकिन आरोपी के ऊपर कार्यवाही नही हुई। थाना क्षेत्र अंतर्गत विवेक नगर,संजय नगर,अमलाई,चचाई कॉलोनी इसके अतिरिक्त आने वाले ग्रामों में चोरी की घटनाएं बड़े धड़ल्ले से हो रही हैं एक ही दिन में आधा दर्जन घरों के ताले भी टूट चुके हैं जिसकी शिकायत भी स्थानीय थाने में हुई लेकिन कार्यवाही के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ।

बीच बाजार सैलून के बहाने चल रहा सट्टा शराब का कारोबार

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के पूरे जिलों के अहाते को 1 अप्रैल से बंद कर दिया गया है लेकिन चचाई क्षेत्र के मुख्य बाजार में मुख्यमंत्री जी के आदेशों की अवहेलना खुलेआम की जा रही है और शराबियों को वकायदे कुर्सी टेबल लगाकर शराब परोसी जा रही है। बीच बाजार में श्याम नामक व्यक्ति सैलून के बहाने सट्टे एवं अवैध शराब का कारोबार कई वर्षों से करते चला आ रहा है और इस व्यक्ति के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही भी प्रस्तावित है। पुलिस द्वारा इस धंधे को कई बार धर पकड़ कर बंद किया गया है परंतु श्याम बाबू का धंधा बाल दाढ़ी कटे न कटे इनकी अवैध सट्टा शराब दुकानदारी पुनः संचालित हो जाती है। सामाजिक बुराई कहे जाने वाले सट्टे के धंधे को पूरी तरह से बंद करने के लिए ना कोई सामाजिक कार्यकर्ता आगे आ रहा है और ना कोई राजनीतिक दल का व्यक्ति और यह व्यापार अमरबेल की तरह फैलता ही जा रहा है। अवैध कारोबारियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं यदि मीडिया कर्मियों के द्वारा खबर प्रकाशित किया जाता है तो इन कारोबारियों द्वारा धमकी तक दी है इन अवैध कारोबारियों की जानकारी 100 मीटर की दूरी में स्थापित थाना और वहां के थाना प्रभारी को ना हो ऐसा होना नामुमकिन है।

आखिर चचाई पुलिस क्यों नहीं कर रही कार्रवाई,सिर्फ खानापूर्ति!

किसके संरक्षण में कार्यवाही नहीं की जा रही है यह पुलिसिया कार्यवाही पर सवालिया निशान है। आम जनता पीठ पीछे या सोशल मीडिया के माध्यम से आरोप लगा रही है कि पुलिस द्वारा कोई भी अवैध कारोबार पर जानबूझकर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है। अब तो अवैध कारोबारी इस तर्ज पर काम कर रहे हैं कि”सईया भए कोतवाल तो डर काहे का”। यदि मीडिया समाचार पत्रों के माध्यम से चचाई क्षेत्र के अवैध कारोबार पर पुलिस प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया जाता है तो पुलिस महज खानापूर्ति कर दिखावा ही करती है अभी हाल ही में चचाई नगर के छुटपुट सटोरियों को थाने में बुलाकर कार्यवाही की गई लेकिन चचाई क्षेत्र के प्रमुख सरगना को चचाई थाना तक नहीं बुलाया गया।

सफेदपोश एवं समाज के ठेकेदार क्यों बैठे हैं मौन,कार्यवाही की आस

चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासरत बड़े-बड़े तलबदार कुर्ता धारी व अपने आपको समाज का ठेकेदार एवं समाज की कुरीतियों को खत्म करने का ठेका लिए हुए बड़े नाम वाले व्यक्तियों की मौन सहमति भी अवैध कारोबार को बढ़ावा दे रही है पूर्व में बाजार से शराब की दुकान को हटाने के लिए आंदोलन तक किया गया जबकि वह लाइसेंसी दुकान थी।अब जिस व्यक्ति द्वारा बाजार क्षेत्र में अवैध कारोबार किया जा रहा है उसका विरोध क्यों नहीं हो रहा है इसके कृत्य के कारण कई घर बर्बाद हो रहे हैं नशे में एवं सट्टा खेलने वाला युवक मेहनत की पूंजी को सट्टे में बर्बाद कर रहा है जिसके कारण प्रत्येक दिन उसके परिवार में कलह की स्थिति उत्पन्न हो रही है। क्षेत्र की जनता इस तरह के असामाजिक व्यापार को बंद कराने के लिए जनप्रतिनिधि एवं पुलिस प्रशासन से आस लगाई हुई है की जल्द ही  क्षेत्र में अमन व शांति कायम होगा।

इनका कहना है

हमारे द्वारा इस तरह के अवैध कार्यों के प्रति लगातार कार्यवाही की जा रही है और पूर्व में भी की जाती रही है ऐसा मामला है तो जांच कर कार्यवाही करेंगे।

बी.एन.प्रजापति

थाना प्रभारी चचाई

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?