नवविवाहिता की मौत कारण अज्ञात,जांच में जुटी पुलिस
अनूपपुर/जिला चिकित्सालय अनूपपुर में शनिवार की देर शाम अज्ञात कारणों से बेहोश नव विवाहिता की मौत पर पुलिस द्वारा नायब तहसीलदार की उपस्थिति में कार्यवाही प्रारंभ की।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जैतहरी थाना अंतर्गत अमगवा गांव में शनिवार की दोपहर एक 30 वर्षीय नव विवाहिता राजकुसुम पति चैन सिंह गोड जो घर में थी अचानक अज्ञात कारणों से बेहोश हो गई जिसकी सूचना मिलने पर पति चैन सिंह अपने रिश्तेदार देवेंद्र सिंह के साथ पत्नी को उपचार हेतु 108 एंबुलेंस से शनिवार की शाम जिला चिकित्सालय अनूपपुर लेकर आया जहां प्रारंभिक जांच दौरान चिकित्सक ने मृत घोषित कर घटना की जानकारी जिला अस्पताल पुलिस चौकी को दी,रविवार की सुबह नायब तहसीलदार अनूपपुर मंगल राम चक्रवर्ती की उपस्थिति में पुलिस ने मृतिका के शव का पंचनामा कर परिजनों से पूछताछ करते हुए ड्यूटी डॉक्टर से मृतिका का पी,एम,कराया गया तथा शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की गई, प्रारंभिक जांच अनुसार मृतिका का मायका जैतहरी थाना अंतर्गत मानिकपुर में है जहां कुछ वर्ष पूर्व उसका विवाह अमगवा में चैन सिंह के साथ हुआ रहा है जिसके वर्तमान में दो छोटे-छोटे बच्चे हैं शनिवार की दोपहर घर पर थी तथा पति काम करने मोजर बेयर जैतहरी गया रहा राज कुसुम अचानक घर में बेहोश हो गई रही उसके मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।