बीएलओ अध्यापक नरेश कोल की अकर्मण्यता, नाकारापन से लाडली बहना और मतदाता परेशान

Share this post

बीएलओ अध्यापक नरेश कोल की अकर्मण्यता, नाकारापन से लाडली बहना और मतदाता परेशान 

तहसीलदार/निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तक पहुंची सूचना कर सकते हैं कार्यवाही

अनूपपुर/जिला मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम कांसा के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ अध्यापक नरेश कोल को ग्राम कासा भाग संख्या 96 बीएलओ का कार्य निर्वाचन संबंधी सौंपा गया है। जिसके तहत ग्राम में निवासरत सभी महिला पुरुष के परिचय पत्र वोटर आईडी नवीन निर्माण संशोधन का अपडेशन किया जाना है जब बूथ लेवल ऑफीसर अपनी आईडी से अपडेट कर देता है तब जाकर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी निर्वाचन कार्यालय से वस्तु स्थिति सुधार किया हुआ परिचय पत्र प्राप्त होता है।

लाडली बहना और गांव के लोग हो रहे परेशान

शासन की महत्वकांक्षी योजना लाडली बहना योजना का क्रियान्वयन रजिस्ट्रेशन का कार्य तत्काल समय पर चल रहा है। जिसका कुल समय सीमा 30 अप्रैल तक निर्धारित की गई है। जिसके लिए आधार कार्ड एवं समग्र आईडी और बैंक पासबुक से नाम मोबाइल नंबर का मिलान होना चाहिए जिसके लिए सुधार हेतु परिचय पत्र की आवश्यकता पड़ती है नरेश कोल को गांव के लोगों के द्वारा परिचय पत्र अपडेशन हेतु 1 माह पूर्व से समस्त दस्तावेज दिए गए हैं परंतु इनकी अकर्मण्यता एवं नकारापन लाडली बहना योजना के भी आड़े आ रहा है लोगों के परिचय पत्र नहीं बन पाने के कारण आधार कार्ड एवं समग्र आईडी से लिंक एवं सुधार नहीं हो पा रहा है और लाडली बहना योजना का लाभ पाने में ग्रामीण लोग असमर्थ साबित हो रहे हैं।

गोलमोल जवाब देकर होते हैं रफूचक्कर

बीएलओ नरेश कोल लोगों को बड़े मीठे शब्दों में गोलमोल जवाब देते रहते हैं और उसी स्थान से तत्काल रफूचक्कर हो जाते हैं। जब पूछा जाता है कि सर परिचय पत्र का सुधार कार्य हो गया है तो बोल देते हैं कि मैं बस तहसील कार्यालय जा रहा हूं कहीं मेरे मोबाइल में ऐप नहीं चल रहा है सर्वर डाउन है बस अभी करवा दूंगा इस तरह का रवैया अपनाए हुए हैं। यह तो हुई मुलाकात के समय का जवाब और अगर दूरभाष पर मोबाइल पर संपर्क करना चाहे तो यह कभी भी किसी का कॉल रिसीव ही नहीं करते इनकी इस उदासीन रवैया से गांव के लोग निर्वाचन संबंधी सुधार एवं लाभ प्राप्त करने में असहज महसूस कर रहे हैं।

कार्यवाही की मांग

बीएलओ नरेश कोल जैसे शिक्षक जो ना तो कभी समय पर विद्यालय आते हैं और ना ही सक्रियता के साथ विद्यार्थियों को अध्यापन कार्य कराते हैं और ना ही निर्वाचन संबंधी जवाबदेही कार्य को निष्पादन करते हैं। जहां पर पूरा प्रदेश लाडली बहना योजना में सहयोग कर रहा है ऐसे समय पर बीएलओ नरेश कोल के द्वारा परिचय पत्र बनवाने में लापरवाही बरती जा रही है और इसी कारण से लाडली बहना योजना के लाभ से महिलाएं चूक सकती हैं जिस पर मामा के अधिकारियों को गाज गिराने की आवश्यकता है ग्रामीणों ने ऐसे अकर्मण्य कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।

इनका कहना है:-

ऐसे कार्य में लापरवाही नहीं करनी चाहिए आपने जानकारी दी है मैं संपर्क करके कार्यवाही करता हूं।

आदित्य द्विवेदी

तहसीलदार/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (निर्वाचन) अनूपपुर

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?