(रक्तदान महादान) 19 अप्रैल को 7 स्थानों पर लगेंगे रक्तदान शिविर नागरिकों से अपील

Share this post

(रक्तदान महादान) 19 अप्रैल को 7 स्थानों पर लगेंगे रक्तदान शिविर नागरिकों से अपील 

अनूपपुर/ कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ के निर्देशन में 19 अप्रैल 2023 को जिले के विभिन्न स्थानों जिला चिकित्सालय अनूपपुर, एमपी पावर जेनरेटिंग कंपनी, मोजर बेयर जैतहरी,सीएचसी कोतमा,सीएचसी पुष्पराजगढ़, संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर अनूपपुर, सीएचसी जैतहरी,सीएचसी अनूपपुर एवं रीजनल हॉस्पिटल कोतमा कालरी भालूमाडा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. पी. सोनी ने आमजन, स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधिगणों, अधिकारियों-कर्मचारियों से वृहद रक्तदान शिविर में रक्तदान कर अपनी अहम भूमिका अदा करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता, व्यक्ति की जान बचाना बहुत ही पुण्य का कार्य होता है। उन्होंने बुधवार 19 तारीख को रक्तदान शिविर में रक्तदान करने एवं अन्य लोगों को भी इस पुण्य कार्य रक्तदान के लिए प्रेरित करने के संबंध में अपील की गई है।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

error: Content is protected !!