भूमि अधिग्रहण मुआवजा, रोजगार के संबंध में कालरी प्रबंधन के साथ बैठक कर लिए गए निर्णय
कलेक्टर ने रोजगार प्रदाय संबंधी प्रकरणों का निराकरण 15 जून तक करने के दिए निर्देश
अनूपपुर /एसईसीएल जमुना कोतमा एवं हंसदेव क्षेत्र के कालरी प्रबंधन के साथ अलग-अलग बैठक कर कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने भूमि अधिग्रहण पश्चात् किसानों को रोजगार और मुआवजा तथा विस्थापन के लंबित मामलों के निराकरण के संबंध में चर्चा कर निर्देश दिए गए। रोजगार प्रदाय करने संबंधी प्रकरणों का निराकरण 15 जून तक सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए हैं। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जे.पी. धुर्वे, एसडीएम कोतमा श्री मायाराम कोल, तहसीलदार श्री ईश्वर प्रधान, जिला खनिज अधिकारी सुश्री आशालता वैद्य, थाना प्रभारी भालूमाड़ा, राजनगर तथा संबंधित क्षेत्रों के नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा जमुना कोतमा एवं हंसदेव क्षेत्र के महाप्रबंधक सहित कालरी प्रबंधन के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने कालरी प्रबंधन को सीएसआर मद से जमुना कोतमा क्षेत्र तथा हंसदेव क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी भवनों के कायाकल्प करने तथा कालरी क्षेत्र की सड़कों के आवश्यक सुधार के संबंध में निर्देश दिए गए। उन्होंने जन समस्याओं के निराकरण के लिए कालरी प्रबंधन, राजस्व और स्थानीय निकाय के साथ संयुक्त शिविर आयोजित कर समस्याओं का निराकरण करने को कहा। कालरी प्रबंधन के अधिकारियों ने क्षेत्रीय विकास के कार्यों के लिए आवश्यक सहयोग प्रदान करने आश्वस्त किया गया है। बैठक में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को लाभान्वित किए जाने के संबंध में भी चर्चा कर निर्णय लिए गए। कालरी क्षेत्र के नगरीय क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं की वृद्धि तथा समस्याओं के निराकरण हेतु कालरी प्रबंधन से चर्चा कर निर्णय लिया गया कि सीएसआर मद से विकास के कार्य कराए जाएंगे। कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के संबंधित कार्यों के संबंध में राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया।