अवैध सट्टा शराब कारोबारी पर चचाई पुलिस की कार्यवाही,सरगना पर शिकंजा कब
अनूपपुर/ जिले के थाना चचाई अंतर्गत सुरेश लखेरा उर्फ चिल्लू पिता स्व० कन्हैया लाल लखेरा उम्र 48 साल नि0 मौहार टोला चचाई का अवैध रूप से सट्टा काटते हुए सट्टा खिलाते पाये जाने पर मौके से नगदी 550/- रूपये, सट्टा पर्ची व डाट पेन जप्त कर आरोपी उक्त के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी । तथा मुखबिर सूचना पर आरोपी राजू सोनी पिता मुन्ना लाल सोनी उम्र 49 साल नि0 शनिचरी बाजार अमलाई थाना चचाई के कब्जे से अवैध देशी प्लेन शराब 33 व मशाला शराब 17 पाव कुल 50 पाव कुल 09 लीटर कुल कीमती 3000/- रुपये की जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34ए आबकारी एक्ट का प्रकरण कामय किया गया जितेन्द्र सिंह पंवार पुलिस अधीक्षक महोदय (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के कुशल निर्देशन में एवं एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति सिंह बघेल के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक बी.एन. प्रजापति, उनि. यू0 एन0 मिश्रा, आर0 दीपक मंडलोई, म0 आर0 शेफाली चतुर्वेदी की अहम भूमिका रही।
ज्ञात हो कि गत दिनांक दैनिक लोक किरण समाचार पत्र एवं एपीआर न्यूज़ पर प्रमुखता से अवैध सट्टा एवं शराब संचालन का खबर चचाई थाना क्षेत्र को लेकर प्रकाशित किया गया था जिस पर चचाई पुलिस थोड़ी बहुत सक्रियता दिखाते हुए छुटपुट अवैध कारोबारियों को गिरफ्त में लिया है परंतु पूर्व में प्रकाशित खबर के सरगना जो खुलेआम चचाई मेन मार्केट में धड़ल्ले से अवैध सट्टा और अवैध शराब का कारोबार कर रहा है उस पर पुलिस कब शिकंजा कसेगी यह अभी भी समझ से परे है।