बैल के मारने से 56 वर्षीय महिला की मौत

Share this post

बैल के मारने से 56 वर्षीय महिला की मौत

अनूपपुर/मध्यप्रदेश के अनूपपुर में बैल के हमले से एक महिला की मौत हो गई। 56 वर्षीय महिला घर के सामने जानवरों को चारा डाल रहीी थी। इस दौरान बैल ने सींग से मारकर घायल कर दिया। जिसे परिजनों में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।फुनगा चौकी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 56 वर्षीय गीता बाई पति गंगा प्रसाद केवट निवासी ग्राम कदम टोला में घर के सामने अपने जानवरों को चारा डाल रही। तभी बगल में खड़ा एक अन्य बैल ने उस पर हमला कर दिया और सींग से गीताबाई के जांघ में मारकर घायल कर दिया। जिससे गहरी चोट आ गई और वहीं गिर गई।काफी देर बाद घर के लोगों ने देखा की गीताबाई बेहोस पड़ी हैं और बहुत खून बह गया है। जिसके बाद घायल अवस्था में भालूमाडा चिकित्सालय ले गये। जहां उपचार के बाद रेफर किया जा रहा था। इस दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पंचनामा और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

error: Content is protected !!