जिले के 6 नगरीय निकायों में स्वच्छ सर्वेक्षण गतिविधि के तहत किए जा रहे बहु आयामी प्रयास
अनूपपुर / जिले के नगरीय निकायों को सुन्दर, स्वच्छ बनाने के लिए जिला प्रषासन द्वारा बहुआयामी प्रयास किए जा रहे स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत जिले के अनूपपुर, कोतमा, अमरकंटक, जैतहरी, बिजुरी, पसान द्वारा सहभागिता की जा रही है। इस कार्य में जनप्रतिनिधियों, नगरीय निकायों के पदाधिकारियों, अधिकारी-कर्मचारियों, नागरिकों तथा स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों, महिलाओं, युवाओं तथा इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के पत्रकारों तथा जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी एवं एसडीएम पुष्पराजगढ़ विवेक के.व्ही. व सहायक परियोजना अधिकारी श्रम निरीक्षक स्नेहा जायसवाल द्वारा भी स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में हिस्सा ले रहे नगरों को स्वच्छता के पायदान में नम्बर 01 बनाने की पुरजोर पहल की जा रही है।
ब्यूटीफिकेशन के कार्य से नगरीय सुन्दरता में लगे चार चाँद
नगरीय निकायों में कराए गए ब्यूटीफिकेशन (सौन्दर्यीकरण) कार्यों से नगरीय सुन्दरता में चार चाँद लगे हैं। नगरीय क्षेत्रों में कलात्मक और सुन्दर पेन्टिंग के कार्य जनाकर्षक हैं।
स्वच्छता गतिविधि, जागरूकता पर किया जा रहा कार्य
नगरीय निकायों के वार्डों में स्वच्छता गतिविधि तथा जागरूकता को बढ़ावा देने के प्रयास किए जा रहे हैं। कचरा गाड़ी में निर्धारित स्थान में कचरा डालने तथा प्रमुख क्षेत्रों में सूखा एवं गीला कचरा के लिए अलग-अलग डस्टबिन लगाए गए हैं। नगर की स्वच्छता के लिए स्वच्छकों की जवाबदेही तय की गई है। स्वच्छकों द्वारा घर-घर दस्तक देकर कचरे का संग्रहण किया जा रहा है। कचरा निपटान के संबंध में नागरिकों को समझाईश देने के साथ ही घर पर खाद निर्माण के मटका पद्धति के संबंध में जागरूक किया जा रहा है।
सार्वजनिक शौचालय सुधार तथा कचरे का किया जा रहा प्रबंधन
जिले के नगरीय निकायों में कचरा प्रबंधन तथा सार्वजनिक शौचालय सुधार के कार्य किए जा रहे हैं। जिसके तहत गीला कचरा प्रसंस्करण स्थल (कम्पोस्ट पिट), मटेरियल रिकवरी फेसिलिटी (एमआरएफ केन्द्र) में गत्ता पेपर, कांच रबर, लोहा, प्लास्टिक के अलग-अलग रखरखाव के साथ ही कचरा गाड़ियों में सूखा, गीला कचरा तथा वाहन की ट्राली में पीछे की ओर काले कलर के डिब्बे में हानिकारक कचरा तथा पीले डिब्बे में सेनेटरी कचरा डालने के संबंध में जनजागरूकता की जा रही है। होम कम्पोस्टिंग के तहत लोगों को मटके में डालकर जैविक खाद के निर्माण तथा उसके घरेलू गमले में उपयोग के संबंध में भी बताया जा रहा है।
बुक बैंक, बर्तन बैंक तथा झोला बैंक की स्थापना
नगरीय क्षेत्रों में बुक बैंक, बर्तन बैंक तथा झोला बैंक की स्थापना की गई है। नगरपालिका कोतमा के मॉडल को सराहा गया है। जिले के स्वच्छ सर्वेक्षण में भाग लेने वाले नगरीय निकायों में भी इस तरह की व्यवस्था सुनिश्चित करने के प्रयास किए गए हैं। सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित कर झोले के उपयोग सुनिष्चित करने नागरिकों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। जूट तथा कपड़े के थैले के उपयोग हेतु उपभोक्ताओं तथा दुकानदारों को प्रेरित किया गया है।
नगर को स्वच्छ बनाने नागरिकों से अपील
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत जिले के नगरीय निकायों अनूपपुर, कोतमा, अमरकंटक, जैतहरी, बिजुरी, पसान द्वारा सहभागिता की जा रही है। नगर को स्वच्छता के पायदान पर नम्बर 01 बनाने की दिषा में नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की गई है। जिला प्रशासन ने नागरिकों से स्वच्छता के वातावरण निर्माण तथा पालन में आगे बढ़कर सक्रिय भूमिका का निर्वहन करने की अपील की गई है।