भोलेनाथ का रुद्राभिषेक एवं बाबा परशुराम की ग्राम कटकोना में हुई पूजा अर्चना

Share this post

हर्षोल्लास से मनाया गया बाबा परशुराम जी का जन्मोत्सव

 

शहडोल।हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी शहडोल जिले के ग्राम कटकोना में बडे हर्षोल्लास के साथ भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव मनाया गया विप्र बंधुओं में सुबह से ही हर्ष दिखा।अखंड ब्राह्मण महासभा समिति प्रदेश मीडिया प्रभारी (म.प्र)पंडित अखिलेश कुमार शर्मा ने बताया कि शहडोल जिले में हर्षोल्लास के साथ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा परशुराम जी का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास धूमधाम से मनाया गया है वही आचार्य पं. प्रदीप शर्मा ने बताया कि ग्राम कटकोना निवासी पं.रोहित त्रिपाठी स पत्नी एवं पुरे परिवार के साथ भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक कर बाबा परशुराम जी की पुजा अर्चना कर भगवान से प्रार्थना की सब सुखी रहे स्वस्थ रहे सब पर बाबा की कृपा हो सब का कल्याण हो वही ग्राम कटकोना में भगवान महाकाल एवं परशुराम जी की जय बाबा परशुराम जी की जय के जयकारों से गूंजा ग्राम कटकोना कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंडित रोहित त्रिपाठी,पंडित नारायण शर्मा,पंडित रामदीन शर्मा,पंडित अरुण शर्मा , पंडित राजेन्द्र शर्मा, पंडित चंद्रिका शर्मा,पंडित इन्द्रमणि त्रिपाठी,पंडित रामनारायण द्विवेदी, अखंड ब्राह्मण महासभा समिति प्रदेश मीडिया प्रभारी (म.प्र)पंडित अखिलेश कुमार शर्मा, अखंड ब्राह्मण महासभा समिति संभागीय अध्यक्ष पंडित संजय गर्ग ,पंडित उमेश गौतम ,पंडित विश्वानाथ त्रिपाठी,पंडित निशांत गर्ग, पंडित रामसुशील त्रिपाठी,पंडित अजय कुमार पाण्डेय,पंडित रुपेश त्रिपाठी,पंडित रीतेश त्रिपाठी, पंडित प्रभात शर्मा,पंडित शशीकांत पाण्डेय,पंडित गगन शर्मा,पंडित प्रबल शर्मा,पंडित सुदीप शर्मा,पंडित रविकांत त्रिपाठी आदि सभी ने पुरे भक्ति भाव से भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव मनाया जय जय बाबा परशुराम के लगाते जयकारे बांटे भंठारे का प्रसाद प्रेम से बोलो जय जय बाबा परशुराम।

Sharma
Author: Sharma

error: Content is protected !!
× How can I help you?