धूमधाम से मनाई गई ईद,नमाजियों ने अमन-चैन और भाईचारे के लिए मांगी दुआ,गले लगाकर दी मुबारकबाद,पुलिस प्रशासन ने एक तरफ निभाई ड्यूटी दूसरी तरफ निभाया ब्यौहार*

Share this post

*शहडोल के बुढ़ार चौक के पास ईदगाह में सुबह 09 बजे ईद की नमाज अदा की गई।*

 

शहडोल। दिनांक 22 अप्रैल 2023 को ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। शहर में ईद-उल-फितर की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई। जिले के बुढ़ार चौक के पास ईदगाह में सुबह ईद की नमाज अदा की गई। यहां हजारों लोग जुटे। ईदगाह पर सुबह से ही लोग पहुंचने लगे। यहां ईदगाह के पेश इमाम मौलाना आरिफ साहब ने नमाज अदा कराई।

नमाजियों ने देश में खुशहाली, अमन और आपसी भाईचारे के लिए दुआ की। इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। बच्चों में ईदी पाने के लिए खास उत्साह दिखा। सहर की 50 से ज्यादा मस्जिदों व मदरसों में नमाज पढ़ी गई। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया। ड्रोन से भी निगरानी की गई। सोशल मीडिया पर भी पुलिस नजर बनाई हुई थी।

 

*नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।*

 

*हर दुआ होती है कबूल*

 

पेश इमाम मौलाना आरिफ शाहब ने बताया कि ईद का दिन मगफिरत यानी गुनाहों से माफी का दिन है, जब बन्दा ईदगाह में नमाज अदा करके दुआ करता है, तब दुआ जरुर कबूल की जाती है। अल्लाह फरमाता है कि जाओ मैंने तुम्हारी दुआ कबूल की, तम्हें बख्श दिया। ईदगाह में नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे के गले मिलकर ईद मुबारकबाद दी।

खास बात ये है कि आज के दिन गले मिलने से पुराने गिले शिकवे खत्म हो जाते है फिर सबको अपनी खुशियों में शामिल करते है। एक दूसरे के घर जाकर अच्छे-अच्छे पकवान और मीठी सेवई खाते है।

नगर के सभी नेता व समाज सेवक मैदान में थे। सपा,बसपा आम आदमी पार्टी ,और कांग्रेस भाजपा के नेता और भी लोग ईदगाह पहुंचे और सबको ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष, कुलदीप निगम,एडवोकेट राकेश सिंह बघेल, आप के जिला अध्यक्ष संतोष चौबे,व बड़े छोटे सभी नेता व कई पार्षद भी थे आदि पहुंचे। व पुलिस प्रशासन के व शासन प्रशासन के लोग भी जिन्होंने अपनी ड्यूटी भी निभाई व ब्यौहार भी निभाया पुलिस प्रशासन के,एडीजी डीसी सागर,पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक,अति, पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार वैश्य,डीएसपी राघवेंद्र दुवेदी,थाना प्रभारी कोतवाली योगेंद्र सिंह परिहार व सोहागपुर थाना प्रभारी अनिल पटेल,कोतवाली से रजनीश तिवारी व अन्य पुलिस की टीम व महिला पुलिस मौजूद थी,वही जिला प्रशासन की टीम ने भी ड्यूटी व ब्यौहार निभाया कलेक्टर वंदना वैध,एसडीएम प्रगति वर्मा,नगर पालिका अधिकारी अमित तिवारी,तहसील अधिकारी भरत सोनी व पुलिस प्रशासन के व जिला प्रशासन के सभी बड़े से छोटे अधिकारी व उनकी टीम ने ईद के त्योहार को धूमधाम के साथ शांति के साथ मनवाया व खुद गले लग कर बधाई दी जिसका मुस्लिम समाज के लोगो ने ताहे दिल धन्यवाद किया।

Sharma
Author: Sharma

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

error: Content is protected !!