3 प्रकरणों में पुलिस ने 50 लीटर अवैध देसी एवं अंग्रेजी शराब किया जप्त
अनूपपुर/पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवार के द्वारा जिला अनूपपुर में अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है इसी अनुक्रम में चौकी फुनगा मे मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति छिल्पा मे अवैध रुप शराब की बिक्री हेतू अपने अण्डा दुकान मे रखे है मुखबिर की सूचना को तत्परता से लेते हुवे मौके पर जाकर दबिश दी गयी। आरोपी शिवांक साहू पिता ज्ञानी साहू उम्र 24 वर्ष के अण्डा दुकान से बियर 31 नग, 20 पाव प्लेन, 08 पाव मसाला, MD 06 पाव कुल कीमती 11250/ रूपये एवं बलभद्र साहू पिता रामपाल साहू उम्र 35 वर्ष की अण्डा दुकान 06 बियर, 08 पाव MD कुल कीमती 3000/-रुपये और आरोपी लालदास यादव पिता बहौरी लाल यादव उम्र 45 वर्ष निवासी फुनगा के घर के पीछे बाड़ी से बियर केन 12 नग, बियर बाटल 18 नग, MD 10 पाव, 06 पाव ब्लूचीप, कुल कीमती 9460/-रुपये (कुल कीमती 23,710/- रुपये की शराब) की से को जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया। आरोपीगणो उपरोक्त के विरूद्ध धारा 34 ए आबकारी एक्ट के पृथक पृथक अपराध कायम कर विवेचना में लिये गये । 03 प्रकरणो में देशी/अग्रेंजी अवैध शराब 50 लीटर जप्ती की कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवार एवं अति. पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन के निर्देशन तथा अनु.अधि. पुलिस कोतमा सुश्री कीर्ति बघेल के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी फुनगा उप निरीक्षक सुमित कौशिक, प्र.आर.राजेन्द्र द्विवेदी, प्रआर.सूर्यभान सिंह प्र.आर. सुजीत सिंह आर. देवेन्द तिवारी,राकेश कनासे,मोतीराम सोलंकी शामिल रहे।