केडिया पेट्रोल टंकी बेच रहा अमानक ईंधन, मूलभूत अनिवार्य सुविधाओं का टोटा

Share this post

केडिया पेट्रोल टंकी बेच रहा अमानक ईंधन, मूलभूत अनिवार्य सुविधाओं का टोटा

कलेक्टर को लिखित शिकायत,अर्थबली पर कार्यवाही की दरकार

अनूपपुर/जिला मुख्यालय में वर्षों से संचालित केडिया पेट्रोल टंकी अमरकंटक रोड चेतना नगर अनूपपुर में स्थापित है जो लाइन पार इकलौती टंकी है जहां दोनों तरफ दूर पेट्रोल टंकी होने के कारण इस क्षेत्र के लोग ईंधन भरवाने यही पहुंचते हैं जहां पर अमानक ईंधन तो प्राप्त होता ही है साथ ही किसी भी प्रकार से उपभोक्ताओं के लिए अनिवार्य मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं है। क्षेत्रवासियों ने कलेक्टर अनूपपुर को दिनांक 25 अप्रैल 2023 को शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।

मिल रहा अमानक ईंधन, उपभोक्ता परेशान

केडिया पेट्रोल टंकी चेतना नगर अनूपपुर उपभोक्ताओं को अमानक स्तर का पेट्रोल डीजल ईंधन बेंच रहा है जिससे काफी परेशानी होती है यहां से मिलने वाला पेट्रोल डीजल में इस तरह का मिलावट खोरी होता है कि पता नहीं चलता कि यह पानी है कि इंधन है जब लोगों की वाहन इस निम्न कोटि एवं मिलावटी इंधन से रुक रुक कर चलती है तो आए दिन ऑटो पार्ट्स के दुकानों में खड़ी नजर आती है जहां पर टंकियां साफ कराने में डामर जैसा पदार्थ गाढ़ा गाढ़ा निकलता है ईंधन के ऊपर पानी सा दिखता है और इंजन सीज होने लगता है तब समझ में आता है कि केडिया पेट्रोल टंकी के संचालक किस कदर मिलावट खोरी करके अपनी जेब गर्म कर रहे हैं।

कर्मचारी करते हैं मीटर का खेल

केडिया पेट्रोल टंकी के कर्मचारी भी मीटर का खेल खेलने में महारत हासिल किए हुए हैं इनके द्वारा संचालक के दिशा निर्देशानुसार कभी भी उपभोक्ता के मांग के अनुरूप मीटर राशि के आधार पर फिक्स करके ईंधन नहीं प्रदान किया जाता ग्राहक कहते रहते हैं तो यह गोलमोल जवाब देकर के भीड़ है अभी नहीं हो पाएगा मशीन अभी इसी तरह चल रहा है इस तरह कह कर चलता करते हैं और जब पेट्रोल डीजल ईंधन सप्लाई करते हैं तो हमेशा राशि से कुछ पॉइंट कम करके ही प्रदाय किया जाता है इसमें भी चोरी कर ली जाती है साथ ही इंधन प्रदाय करते समय मशीन का मीटर टंकी में डालकर घुमा दिया जाता है जब उपभोक्ता कुछ दूर जाता है तब उसे पता चलता है कि सायद 100 के ईंधन के जगह में 20 का ही डाला है इस तरह से यहां के कर्मचारी मीटर का खेल करके ग्राहकों की गाढ़ी कमाई को लूटने का भरसक प्रयास कर रहे हैं और अपनी एवं अपने संचालक का तिजोरी भरने में पूरा योगदान दे रहे हैं।

ग्राहकों को नहीं मिल रहा अनिवार्य मूलभूत सुविधा

केडिया पेट्रोल पंप अमरकंटक रोड चेतना नगर अनूपपुर में शासन प्रशासन द्वारा ग्राहकों के लिए स्वच्छ टॉयलेट स्वच्छ जल एवं पंचर हवा की व्यवस्था अनिवार्य है परंतु यहां पर देखने के लिए टॉयलेट तो बना है परंतु वह वह पूर्ण रूप से गंदा है वाशबेसिन में गंदगी भरी है टॉयलेट में कभी भी पानी नहीं आता अब बात करें पीने योग्य स्वच्छ जल की तो यहां टूटा हुआ फ्रीजर पड़ा है जिसमें ग्रीष्म काल में ठंडा गरम पानी तो उपलब्ध ही नहीं एकाद मटके रखे हैं जहां पर गिलास नहीं तीसरी बात करें ग्राहकों के वाहन के लिए तो यहां पर हमने जब से देखा है कभी भी पंचर बनाने और हवा डालने की व्यवस्था उपलब्ध ही नहीं रही है। कुल मिलाकर यहां मूलभूत सुविधाओं का टोटा है। यह कहना गलत नहीं होगा कि केडिया पेट्रोल टंकी के संचालक खुलेआम शासन प्रशासन के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए मुंह चिढ़ाने का काम कर रहे हैं।

लाइनपार इकलौती टंकी का वर्षों से उठा रहे फायदा

अनूपपुर जिला मुख्यालय में केडिया पेट्रोल टंकी लाइन इस पर चेतना नगर में एक ही संचालित है जिसके दोनों तरफ काफी दूर पर पेट्रोल टंकी होने के कारण इनके द्वारा वर्षों से इस तरह की मिलावट खोरी एवं चोरी तथा मूलभूत सुविधाओं के अभाव संबंधित घटनाक्रम का कार्य करते चले आ रहे हैं परंतु ग्रामीण किसान मजदूर वर्ग इस क्षेत्र से बहुतायत में जुड़े होने के कारण चुपचाप बेचारे अपने ट्रैक्टर ऑटो एवं टू व्हीलर के लिए जो भी है ईंधन प्राप्त किए और चले जाते हैं सोचते हैं कि दूसरी पेट्रोल टंकी में दूर जाएंगे तो वही ईंधन और समय बच जाएगा जो हमें कल का काम आएगा परंतु केडिया पेट्रोल पंप के संचालक ने इकलौती पेट्रोल टंकी का इस कदर फायदा उठाते आ रहे हैं कि उपभोक्ता की जेब पर हर तरह से मार पड़ रही है।

शिकयत में कार्यवाही की मांग

क्षेत्र के समस्त उपभोक्ताओं द्वारा जिले के न्याय प्रिय कलेक्टर अनूपपुर को दिनांक 25 अप्रैल 2023 को शिकायत पत्र सौंप करके समाचार के माध्यम से निवेदन किया है कि इस तरह के पेट्रोल टंकी संचालक पर तत्काल जांच कर दंडात्मक कार्यवाही करते हुए लाइसेंस रद्द किए जाने की मांग किए हैं। अब देखना होगा कि आखिर इस अर्थबली संचालक पर कब कार्यवाही होती है?

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?