श्रीराम निजी अस्पताल में अचानक आग लगने से मची अफरा-तफरी
जिला प्रशासन,दमकल टीम और जन सहयोग से पाया गया काबू
पी
शहडोल/जिला मुख्यालय के समीप मंगलवार दोपहर उपरांत पाली रोड स्थित श्री राम निजी अस्पताल के अंदर शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गया। अस्पताल प्रबंधन के सूचना पर दमकल की गाड़ी के साथ-साथ जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के आकस्मिक दौरे के कारण घटनास्थल पर मौजूद रहे |अस्पताल प्रबंधन के द्वारा मरीजों को तत्काल बाहर निकाल कर उनके जीवन को जोखिम स्थिति से बाहर किए| अस्पताल में लगी जनरेटर में शॉर्ट सर्किट होने से अस्पताल के दोनों मंजिल में तेजी से आग धधकने लगी पुलिस अधीक्षक ने आनन फानन पुलिस प्रशासन को मुस्तैदी के साथ आग बुझाने के लिए तैयार किया |दमकल की गाड़ी आने के बाद अस्पताल में रखें अग्नि बचाओ यंत्र के द्वारा स्थिति काबू पाया गया| सूत्रों की माने तो श्री राम सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल के सक्ररी सीडी के बीचो बीच परिजनों ने अपने मरीजों को रोते बिलखते स्थिति में बाहर किए| घटना के दौरान अस्पताल के फायर सेफ्टी यंत्रों की भी कमी देखी गई |संभाग के संभाग आयुक्त राजीव शर्मा पुलिस उप निर्देशक रेंज शहडोल के संवेदनशील पुलिस निर्देशक श्री दिनेश सागर और जिले के संवेदनशील कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य उप पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य नगर निरीक्षक उप पुलिस अधीक्षक राघवेंद्र द्विवेदी अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती प्रगति वर्मा तहसीलदार भरत सोनी नगर के नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जयसवाल के साथ नगर के सभी पुलिसकर्मी दमकल की कर्मचारी और आम नागरिक आग बुझाने में सहयोग किया| सूत्रों की माने तो अस्पताल प्रबंधन के ओर से दी गई जानकारी बताया गया कि जनहानि एवं धन हानि अस्पताल के अंदर कम से कम नुकसान हुआ है| पुलिस प्रबंधन के साथ में अस्पताल के स्टाफ नर्स डॉक्टरों और कर्मचारियों के सहयोग से चल रहे अफरा-तफरी पर काबू पाया गया |निजी अस्पताल के प्रबंधन को लेकर प्रशासन सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने का निर्देश दिए| अस्पताल प्रबंधन के द्वारा दमकल की कर्मचारी एवं जिला प्रशासन को अस्पताल को सुरक्षित बचाया जाने के स्थिति धन्यवाद शुक्रिया कहे |अस्पताल में भर्ती मरीजों के देखरेख एवं उनकी दवा व्यवस्थाओं की भी जिम्मेदारी अन्य अस्पताल में कराने के लिए भी सहयोग किए।