नौ पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा अज्ञात युवक पुलिस को देख सड़क किनारे फेंक कर फरार

Share this post

नौ पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा अज्ञात युवक पुलिस को देख सड़क किनारे फेंक कर फरार

अनूपपुर/ जिला मुख्यालय कोतवाली अंतर्गत चचाई रोड अंडर ब्रिज के पास विगत दिनांक लगे पुलिस को देखकर सामने से आ रहे अज्ञात बाइक सवार ने अपने पास रखे 9 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा अनुमानित कीमत 90 हजार को रोड के किनारे फेंक कर मौके से फरार हो गये। जिसके बाद पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा को जब्त करते हुये अज्ञात के खिलाफ स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा 8/20बी के तहत मामला पंजीबद्ध कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुटी है। कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा ने बताया कि अज्ञात आरोपियों की पहचान के लिये अंडर ब्रिज तिराहे के पास लगे सीसी टीवी फुटेज को खंगाला गया। लेकिन कोई सफलता नही मिली है। इसके लिये वे अन्य तिराहा चौराहो में लगे सीसी टीवी फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार 24 अप्रैल की दोपहर कोतवाली पुलिस ने चचाई रोड इवनिंग प्वाइंट ढ़ाबा के पास वाहन चेकिंग लगाई हुई थी, जहां चेकिंग के दौरान अनूपपुर की ओर से चचाई जा रहे अज्ञात बाइक सवार में पुलिस को देखते हुये झोले में रखे गांजा के 9 पैकेट वजन लगभग 9 किलो 180 ग्राम को सड़क के किनारे फेंकते हुये बाइक लेकर मौके से फरार हो गये। इस दौरान पुलिस ने सड़क के किनारे से गांजा के 9 पैकेट को जब्त करते हुये अज्ञात के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की पतासाजी में जुटी हुई है।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?