पुरखों पूर्वजों को अतिथि विद्वानों ने नियमितीकरण हेतु किया सामूहिक तर्पण :डॉ बी एन शुक्ला

Share this post

शहडोल:शासकीय इंदिरा गाँधी गर्ल्स अग्रणी कॉलेज संभाग शहडोल के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों में पितरों को सामुहिक तर्पण आयोजन किया गया!अतिथि विद्वान नियमितीकरण हेतु अपने अपने पितरों से अंधकारमय,अनिश्चित भविष्य ,अल्प मानदेय ,अवसाद से मुक्ति दिलाने हेतु प्रार्थना किया गया!अतिथि विद्वान माननीय मुख्यमंत्री जी के दिए गए बचन नियमितीकरण में लंबे अंतराल के बाद भी कोई कदम नहीं उठाने से अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं!अपनी मांगों को लेकर लगातार ज्ञापन, आंदोलन, निवेदन के बाबजूद अतिथि विद्वानों का हक नहीं मिला!जिसके लिए शिवराज सरकार कृतसंकल्प लिए सालो बीत गए!”टाइगर अभी जिंदा है अतिथिविद्वानों को नियमित करना होगा नहीं तो सड़क से सदन तक बीजेपी इनकी लड़ाई लड़ेगी” (शिवराज जी 2019 भोपाल ) मां सिंधिया जी “तलवार और ढाल “दोनों ही बने थे, अब समय के साथ-साथ अपने वादे को भूल रहे है! सत्ता, संगठन,सरकारी तंत्र और शिवराज सरकार को नियमितीकरण अतिथि विद्वान हेतु वादा याद दिलाने के लिए पूर्वजों से प्रार्थना किया गया!अतिथि विद्वान अपने साथी अतिथि विद्वान जो इस संसार को अलविदा हो गए उनके आत्मा की शान्ति के लिए भी प्रार्थनाएँ की!25 -26 वर्षों से महाविद्यालय में अध्ययन अध्यापन का कार्य करते हुए अतिथि विद्वान अपना स्वर्णिम समय एमपी उच्च शिक्षा विभाग को दे चुका है, अपने अनुभव, शिक्षा से छात्रों का जीवन बना रहा है परंतु खुद बदहाली का शिकार है!अन्य प्रदेशों में भी इसी तरह कार्य कर रहे महाविद्यालय गेस्ट टीचर को नियमितीकरण कर वहां के सरकारों ने कुशल उदाहरण दिया है परंतु एमपी सरकार अभी भी कछुआ चाल में है जबकि नई शिक्षा नीति लागू करने में हमारा प्रदेश सबसे आगे है!

Sharma
Author: Sharma

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

error: Content is protected !!