विश्व हिंदू परिषद का जिला स्तरीय बैठक प्रांत संगठन मंत्री की उपस्थिति में कल 27 अप्रैल को होगा आयोजित

Share this post

विश्व हिंदू परिषद का जिला स्तरीय बैठक प्रांत संगठन मंत्री की उपस्थिति में कल 27 अप्रैल को होगा आयोजित

अनूपपुर/ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला महामंत्री बाल्मीकि जायसवाल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि भगवान श्री रामचंद्र और जगत जननी मां नर्मदा जी के आशीर्वाद से आप सभी सपरिवार कुशल एवं स्वस्थ होंगे इसी आशा के साथ आप सभी को सूचित किया जाता है कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल महाकौशल प्रांत जिला अनूपपुर का जिला बैठक दिनांक 27 अप्रैल 2023 को दोपहर 11.30 बजे से संघ कार्यालय जिला अनूपपुर में होना तय हुआ है। उक्त बैठक में परिषद् के प्रांत संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह चौहान जी भाई साहब का मार्गदर्शन सभी को प्राप्त होगा। साथ ही उक्त बैठक में प्रांत से धर्म प्रसार सहप्रमुख अरविंद तिवारी जी एवं शहडोल विभाग संगठन मंत्री आलोक शर्मा जी भाईसाब भी उपस्थित रहेंगे।

अतः जिले में निवासरत सभी सभी प्रांतीय एवं विभागीय पदाधिकारी इस बैठक में विशेष रुप से अपेक्षित हैं। उपरोक्त बैठक में जिला टोली के साथ-साथ जिले के सभी आयामों के प्रमुख सह प्रमुख वा प्रखंड टोली वा प्रखंड के सभी आयामों के दायित्व वान कार्यकर्ता को इस बैठक में उपस्थित होना अनिवार्य है। और जिला व प्रखंड के योजना में रहने वाले कार्यकर्ता भी इस बैठक में उपस्थित हो सकते हैं।

विवरण:-

बैठक दिनांक,दिन:- 27 अप्रैल दिन गुरुवार!

बैठक स्थान:- जिला सत्र न्यायालय के सामने संघ कार्यालय जिला अनूपपुर

बैठक समय:- दोपहर 11:30 से 2:00 बजे तक

नोट:- कृपया सभी समय का ध्यान रखते हुए बैठक समय के 10 मिनट पूर्व उपस्थित हो। बैठक ठीक 12 बजे प्रारंभ हो ही जाएगा। बैठक प्रारंभ एवं समाप्त होने का समय पूर्व से ही निर्धारित है और बैठक समाप्त होने के तुरंत बाद जिला अध्यक्ष जी की माताजी के तेरहवी कार्यक्रम में जाने की योजना पूर्व से तय है। अतः समय का विशेष ध्यान दें।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

error: Content is protected !!