जापान में रोजगार हेतु पिछड़ा वर्ग की युवतियों से आवेदन आमंत्रित
अनूपपुर / मध्यप्रदेश शासन पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवाओं को विदेश में रोजगार उपलब्ध कराने की योजना को स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रदेश की पिछड़ा वर्ग की 120 युवतियों को केयर वर्कर जॉब रोल पर रोजगार के लिये इन्टर्न के रूप में 3 से 5 वर्षों के लिये जापान भेजा जाना है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की सहायक संचालक मंजुला सेन्द्रे ने बताया है कि जापान में केयर वर्कर जॉब रोल पर रोजगार के लिये ऐसे इच्छुक युवतियां जो नर्सिंग महाविद्यालयों से ए.एन.एम/जी.एन.एम एवं बी. एस. सी. नर्सिंग पाठ्यक्रम उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में इन पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत हैं, आवेदन पत्र कलेक्ट्रेट अनूपपुर स्थित पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से प्राप्त कर जमा कर सकते हैं। योजना की विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाईट www.bcwelfare.mp.nic.in पर उपलब्ध है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कलेक्ट्रेट अनूपपुर के कक्ष क्रमांक 63 में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग पर संपर्क भी किया जा सकता है।