रामपुर खाड़ा कोयला खदान से हो रही अवैध चोरी,कोल माफियाओं के हौसले बुलंद

Share this post

रामपुर खाड़ा कोयला खदान से हो रही अवैध चोरी,कोल माफियाओं के हौसले बुलंद

एनएसयूआई ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन,आंदोलन की चेतावनी

अनूपपुर/ दिनांक 27 अप्रैल 2023 को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन जिला इकाई अनूपपुर के जिला महासचिव सचिन पटेल के नेतृत्व में एनएसयूआई के दर्जनों छात्र कार्यकर्ता संयुक्त कलेक्ट्रेट में स्थापित जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को रामपुर खाड़ा कोयला खदान में हो रही अवैध चोरी को लेकर के ज्ञापन सौंपा।

यह पूरा मामला

ज्ञापन में बताया गया है कि एसईसीएल में उत्पन्न हुए कोल माफियाओं द्वारा प्रतिदिन 100 टन से भी अधिक कोयले की चोरी की जा रही है अवैध कोयला निकालकर के इनके द्वारा खाना ग्राम के ठाकुर बाबा के पास निजी भूमि पर अवैध कोयले का भंडारण किया जा रहा है। एसईसीएल के कर्मचारियों एवं ढोलू के गुर्गों द्वारा प्रशासनिक मिलीभगत सांठगांठ करके रात के अंधेरे का सहारा लेकर बड़ी वाहनों से कोयला डंप करके अपनी तिजोरी भरने का अवैध व्यापार किया जा रहा है। जिससे विभाग एवं शासन को करोड़ों रुपए की क्षति हो रही है इसके पूर्व 10 अप्रैल 2023 को कोतवाली थाना अनूपपुर के द्वारा अवैध चोरी की कोयले को कुल माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 50 तन से भी ज्यादा अवैध कोयला बरामद किया गया था परंतु कोल माफिया जिम्मेदारों से इस कदर सांठगांठ करके जुड़े हुए हैं की नामजद होते हुए भी कार्यवाही ना होकर अज्ञात के ऊपर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था जिससे इन कोल माफियाओं के हौसले बुलंद हैं और खुलेआम शासन को चूना लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इन कोल माफियाओं द्वारा पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना के रखा गया है जबकि इस संबंध में पत्रकार जगत के माध्यम से पूर्व में नाम उजागर किए गए थे फिर भी पुलिस विभाग इन्हें पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर एनएसयूआई ने मांग किया है कि जल्द से जल्द इन कोल माफियाओं के ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाए और होने वाली करोड़ों अरबों के नुकसान से निजात दिलाया जाए अन्यथा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ता उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी समस्त जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी।

यह रहे उपस्थित

ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से एनएसयूआई के जिला महासचिव सचिन पटेल,ब्लॉक अध्यक्ष लाल जी पटेल,कॉलेज अध्यक्ष सीमा सिंह,संकल्प सिंह,राहुल पटेल,हीरामणि सिंह, ओमवती पटेल,प्रीति देवी, राजकुमारी सिंह,विकास पटेल, रामरक्षा पटेल समेत दर्जनों छात्र कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?