आईपीएल मैचों में लाखों रुपए का दांव लगाने वाला युवक सुहेल अहमद गिरफ्तार,खुल सकते हैं कई राज

Share this post

आईपीएल मैचों में लाखों रुपए का दांव लगाने वाला युवक सुहेल अहमद गिरफ्तार,खुल सकते हैं कई राज

अनूपपुर/पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेन्द्र सिंह पवांर के द्वारा आईपीएल ऑनलाईन सट्टा खेलने वालों के विरुद्ध निरंतर अभियान चालया जा रहा है। इसी अनुक्रम में ऑनलाईन सट्टा खेलने वालों के संबंध में निरंतर प्राप्त हो रही षिकयतों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया।

इसी अनुक्रम में दिनांक 26.04.2023 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मस्जिद मोहल्ले का एक युवक सुहेल अहमद निवासी वार्ड नं. 03 अनूपपुर ऑनलाईन सट्टा खेलता है एवं अपने दोस्तों का पैसा भी लगाता है। सूचना को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा गंभीरता से लेते हुये अति.पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अभिषेक राजन, एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरी.अमर वर्मा के नेतृत्व में विषेष टीमें गठित कर मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची,जहां एक युवक सफेद रंग की स्कूटी में बैठकर मोबाईल चला रहा था।जो पुलिस टीम को देखकर वहां से भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा, पुलिस द्वारा नाम पूछने पर अपना नाम सुहेल अहमद उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड नं. 03 अनूपपुर बताया। जिसके पास वीवों कम्पनी का एक मोबाईल फोन था। जिसमें कोलकाता नाईट राईडर्स एवं रायल चैलेंजर बैंगलोर का मैच चल रहा था। पूछताछ में सुहेल अहमद द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा ऑनलाईन सट्टा खिलाने वाली वेबसाईट के माध्यम से मैच के दौरान हार जीत का दाव लगाया जाता है एवं आज कोलकाता नाईट राईडर्स एवं रायल चैलेन्जर बैंगलूर के आईपीएल मैच में ऑनलाईन सट्टा लगा रहा था।मोबाईल से प्राप्त जानकारी के आधार पर यह पाया गया कि दिनांक 31 मार्च 2023 से दिनांक 26 अप्रैल 23 तक में आरोपी द्वारा लगभग 25,27,668/- रुपये का ऑनलाईन सट्टा लगाया जाना पाया गया। जिस पर थाना कोतवाली अनूपपुर में ऑनलाईन सट्टा खिलाने पर धारा 4क सट्टा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को पुलिस हिरासत में किया गया है। प्रकरण के आरोपी सुहेल अहमद से ऑनलाईन सट्टा के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। जिससे अन्य महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त होने की संभावना है।पुलिस द्वारा की गयी इस प्रभावी कार्यवाही से जिला अनूपपुर में आईपीएल मैच के दौरान ऑनलाईन सट्टा खिलाने वालो पर निष्चित रुप से अंकुष लगेगा।

सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेन्द्र सिंह पवांर एवं अति0 पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अभिषेक राजन के निर्देषन एवं एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी कोतवाली निरी.अमर वर्मा, उनि.पी.एस.बघेल, सउनि. रावेन्द्र तिवारी, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रआर.शेख रषीद,आर. प्रकाष तिवारी एवं सायबर सेल प्रभारी राजेन्द्र अहिरवार, आर. पंकज मिश्रा एवं राजेन्द्र केवट का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?