अधूरे निर्माण के बीच प्रारंभ हुआ मां शारदा वेयरहाउस बरबसपुर में अनाज भंडारण
अनुबंध शर्तों की अनदेखी,अधिकारी दे रहे गोलमोल जवाब
अनूपपुर /जिला मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत बरबसपुर के वार्ड क्रमांक 7 में वेयरहाउस लॉजिस्टिक कार्पोरेशन के तहत वेयरहाउस का निर्माण कार्य कराया जा रहा है इसकी क्षमता लगभग 10,000 मैट्रिक मैट्रिक टन है लिहाजा विभाग ने आधे अधूरे वेयरहाउस में अनाज का भंडारण करना शुरू कर दिया है जबकि मौके पर कई काम अभी भी अधूरे हैं ऐसे में सीधे तौर पर विभाग की मिलीभगत सामने आ रही है।
यह पूरा मामला
ग्राम पंचायत बरबसपुर में मां शारदा वेयर हाउस के संचालक केशव चौहान के द्वारा आधे अधूरे वेयरहाउस का निर्माण करा कर वेयरहाउस लॉजिस्टिक कार्पोरेशन को सुपुर्द कर दिया गया है। आधे अधूरे निर्माण के बीच अनाज का भंडारण इन गोदामों में किया जा रहा है जबकि मौके पर न तो सड़क का निर्माण कार्य हुआ है और न ही कांटा घर शुरू हो सका है। ऐसे में कई गोदामों में सटर तक नहीं लगी है बावजूद इसके आधी अधूरी तैयारी के बीच सीधे तौर पर मां शारदा वेयरहाउस संचालक को फायदा पहुंचाने का काम वेयरहाउस लॉजिस्टिक कार्पोरेशन के तहत किया जा रहा है इसमें शाखा प्रबंधक की मौखिक सहमति शामिल है।
बिना उपयोगिता प्रमाण पत्र के भंडारण प्रारंभ
मां शारदा बेयर हाउस के द्वारा 3 वेयरहाउस का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसकी क्षमता लगभग 10 या 10 बताई जा रही है मौके पर कई काम आप ही भी अधूरे हैं बावजूद इसके शाखा प्रबंधक के द्वारा बिना उपयोगिता प्रमाण पत्र लिए ही भंडारण का काम शुरू करा दिया गया है रोजाना कई वाहनों के माध्यम से अनाज गोदाम में भंडारित होने के लिए पहुंच रहा है ऐसे में कच्चा रास्ता और जर्जर होने के चलते वाहन चालकों को कई बार समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है।विभाग के बताए अनुसार जरूरत के चलते अनाज का भंडारण गोदाम में किया जा रहा है जबकि गोदाम में जमा हो रहे अनाज को रखने के पहले ही खाली बाहरी गाड़ी का कॉल किया जाना चाहिए । बावजूद इसके आज भी मां शारदा वेयरहाउस में कांटे घर का निर्माण चल रहा है या फिर यूं कहें कि अभी भी अधूरा है, लेकिन बिना काटा घर चालू किए ही अनाज का भंडारण शुरू कर दिया गया है वही विभाग का कहना है कि कॉल बाहर से कराई जा रही है जबकि नियंता सारा काम पूरा होने के बाद ही अनाज भंडारण किया जाना चाहिए।
अनुबंध शर्तों के विरुद्ध हो रहा संचालन
इस पूरे मामले में इस पूरे मामले में वेयरहाउस लॉजिस्टिक कार्पोरेशन और मां शारदा वेयरहाउस के बीच एक अनुबंध तैयार किया गया है जिसमें शर्तों के आधार पर किरायानामा निर्माण समेत अन्य कार्यों को पूरा करने के बाद ही अनाज का भंडारण किया जाना चाहिए। मगर जानकार बता रहे हैं कि मां शारदा वेयरहाउस के मामले में अनुबंध की शर्तों का पालन नहीं हो रहा है और प्रबंधक और संचालक के बीच मिलीभगत के चलते समय से पहले ही आधे अधूरे वेयरहाउस के गोदाम को भरा जा रहा है।
जिम्मेदार अधिकारी दे रहे गोलमोल जवाब
इस पूरे मामले में आधे अधूरे वेयरहाउस के निर्माण को लेकर जब शाखा प्रबंधक अशोक चंद्रवंशी से जानकारी लेनी चाहिए उनके द्वारा सरकारी काम बता कर मामले से पल्ला झाड़ने की बात कही गई इतना ही नहीं जिले के अलावा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मामले की जानकारी लेने की बात कही। मगर बिना काम पूरा हुए ही अनाज का भंडारण किसके कहने पर किया जा रहा है इस बात का जवाब नहीं दिया गया जबकि उक्त वेयरहाउस में अभी ना तो कांटा घर संचालित है ना रोड बना हुआ है और ना ही सीसीटीवी कैमरे लगे हैं कुल मिलाकर अधूरे बिल्डिंग में ही भंडारण का काम प्रारंभ है।
इनका कहना है: –
मां शारदा कंपनी द्वारा 3 ब्लॉक बनाए गए हैं जिसमें एक ब्लॉक में भंडारण प्रारंभ है कांटा घर का कार्य चल रहा है सीसीटीवी कैमरे लगना बाकी है मालतोल के लिए खेड़िया कांटा घर में वाहन जाती है।
अशोक चंद्रवंशी,शाखा प्रबन्धक,वेयर हाउस लॉजिस्टिक कार्पोरेशन लिमिटेड,अनूपपुर